रायपुर: प्रदेश में 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. नामांकन की प्रकिया पूरी हो गई है. इस बीच शहर के महर्षि वाल्मीकि वार्ड क्रमांक 32 के सागर वाघमारे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे हैं. 25 साल के सागर दिव्यांग हैं. कंप्यूटर साइंस से स्नातक करने के बाद सागर च्वाईस सेंटर का संचालन करते हैं.
ETV भारत से बातचीत के दौरान सागर ने बताया कि वार्ड में सभी प्रत्याशी सड़क, रोड और नाली तक ही सीमित रह गए हैं, जितने भी प्रत्याशी हैं सभी इन चीजों के अलावा किसी और चीजों पर ध्यान नहीं देते.
स्कूल बनवाना प्राथमिकता: सागर
वार्ड में जो गरीब बच्चे हैं उनके लिए मिडिल स्कूल की सुविधा नहीं है. सागर ने बताया कि सबसे पहले उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वे बच्चों के लिए मिडिल स्कूल बनवाएं. सागर ने बताया कि वार्ड के सभी लोग मुझे जानते हैं और सभी से मेरा परिचय है. बाकी कुछ प्रत्याशी हैं जो बाहर से आए हैं उन्हें इस चुनाव में परेशानी हो सकती है.
मैं कुछ अलग करना चाहता हूं: सागर
सागर ने कहा कि जो पार्षद चुनाव लड़ रहे हैं उनके पास कोई नया विजन नहीं है. मैं वार्ड के लिए कुछ अलग करना चाहता हूं. चुनाव जीतने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा काम सिर्फ कोशिश करना है और मैं कोशिश कर रहा हूं बाकी अब जनता के ऊपर है वह किसे पार्षद चुनती हैं.