ETV Bharat / state

Raipur: कोरोना को दूर करने में कारगर साबित होगा कपूर, ऐसे करें इस्तेमाल

कपूर का प्रयोग पूजा में ही नहीं बल्कि दवा के रूप में भी होता है. कपूर को जलाने से कोरोना संक्रमण काफी हद तक दूर होता है. कोरोना को दूर करने में काफी हद तक कपूर के कारगर साबित होने का दावा ज्योतिष पंडित शैलेंद्र पचौरी ने की है. camphor prevent corona

camphor to remove corona
कोरोना को दूर कपूर
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:25 PM IST

कोरोना को दूर करने में कारगर साबित होगा कपूर

रायपुर: कपूर का प्रयोग अक्सर पूजा पाठ में किया जाता है. कपूर को प्राकृतिक कीटाणु नाशक भी माना जाता है. कपूर का इस्तेमाल करने से कई तरह के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं. कपूर कई तरह के बीमारियों से भी बचाता है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के इस दौर में बहुत से लोगों ने घरो में कपूर का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से दूर रहने जैसे सफल उपाय भी किए हैं.

कपूर से दूर होगा कोरोना: लौंग और कपूर को जलाकर घर के चारों कोनों में घुमाना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. इसके बाद आप अपनी जेब में कपूर, काली मिर्च, लौंग जरूर रखें. इसके सुगंध से भी आप महामारी के संक्रमण से बचे रह सकते हैं. मेडिकल में आसानी से मिलने वाले तुलसी अर्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा घरों में उगाई जाने वाली तुलसी के पत्तों को आप गर्म पानी में उबालकर पियें. इससे आप इस महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं.

तुलसी पत्ता है कारगर: रात में तांबे के पात्र में पानी रखकर तुलसी के पत्ते डाल दें. सुबह उसे पिएं. यह भी काफी फायदेमंद होगा. इसके अतिरिक्त कोयले के साथ कपूर को जलाएं, कोरोना महामारी से दूर रहेंगे. घरों में संक्रमण नहीं फैलेगा. कपूर के साथ पीली सरसों यदि आप अपनी जेब में रखते हैं, तो इसके सुगंध से संक्रमण आपसे दूर रहेगा. आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे. इसके अलावा आप गले में लहसुन की माला भी पहन सकते हैं.

चींटी और मच्छर भी मारता है कपूर: कपूर ना केवल कोरोना से आपको बचाता है बल्कि अन्य कीटाणु से भी आपको दूर रखने में काफी मदद करता है. थोड़े पानी में यदि आप कपूर घोलें और फिर जिस जगह पर चींटी है, वहां पर छिड़क दें तो इससे तुरंत चीटियां आपके घर से दूर हो जाते हैं. घरों में मच्छर काफी बढ़ जाए तो दरवाजे खिड़कियां बंद कर लें. घरों में कपूर जलाएं. इसकी सुगंध से 20 से 25 मिनट में सारे मच्छर घर से बाहर निकल जाएंगे. या तो मर जाएंगे. इसका असर भी अन्य मच्छर मारने वाले प्रोडक्ट से लंबे समय तक रहता है.

यह भी पढ़ें: Sita Navami : जानिए क्यों मनाई जाती है सीता नवमी

कपूर जलाने का वैज्ञानिक कारण: कपूर जलाने से धार्मिक और वैज्ञानिक, दोनों तरह के फायदे होते हैं. धार्मिक फायदे की बात करें तो अगर आप घर में सुबह शाम कपूर से धुंआ करते हैं, तो इससे आपके घर के नकारात्मक उर्जा बाहर जाती है. सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है. इसके अतिरिक्त पितृ दोष शांत होता है. गायों के उपले या कंडे पर कपूर से धुंआ करने पर आपका स्वप्नदोष खत्म होता है. घर में शांत वातावरण बना रहता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कपूर जलाने से घर में मौजूद बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म होते हैं. वातावरण भी शुद्ध रहता है. इसके अलावा गर्दन में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, अर्थराइटिस जैसी कई बीमारियों से आपको आराम भी मिलता है. आयुर्वेद में कपूर के तेल का प्रयोग भी काफी लाभकारी बताया गया है.

कोरोना को दूर करने में कारगर साबित होगा कपूर

रायपुर: कपूर का प्रयोग अक्सर पूजा पाठ में किया जाता है. कपूर को प्राकृतिक कीटाणु नाशक भी माना जाता है. कपूर का इस्तेमाल करने से कई तरह के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं. कपूर कई तरह के बीमारियों से भी बचाता है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के इस दौर में बहुत से लोगों ने घरो में कपूर का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस से दूर रहने जैसे सफल उपाय भी किए हैं.

कपूर से दूर होगा कोरोना: लौंग और कपूर को जलाकर घर के चारों कोनों में घुमाना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. इसके बाद आप अपनी जेब में कपूर, काली मिर्च, लौंग जरूर रखें. इसके सुगंध से भी आप महामारी के संक्रमण से बचे रह सकते हैं. मेडिकल में आसानी से मिलने वाले तुलसी अर्क का इस्तेमाल करें. इसके अलावा घरों में उगाई जाने वाली तुलसी के पत्तों को आप गर्म पानी में उबालकर पियें. इससे आप इस महामारी के संक्रमण से बच सकते हैं.

तुलसी पत्ता है कारगर: रात में तांबे के पात्र में पानी रखकर तुलसी के पत्ते डाल दें. सुबह उसे पिएं. यह भी काफी फायदेमंद होगा. इसके अतिरिक्त कोयले के साथ कपूर को जलाएं, कोरोना महामारी से दूर रहेंगे. घरों में संक्रमण नहीं फैलेगा. कपूर के साथ पीली सरसों यदि आप अपनी जेब में रखते हैं, तो इसके सुगंध से संक्रमण आपसे दूर रहेगा. आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे. इसके अलावा आप गले में लहसुन की माला भी पहन सकते हैं.

चींटी और मच्छर भी मारता है कपूर: कपूर ना केवल कोरोना से आपको बचाता है बल्कि अन्य कीटाणु से भी आपको दूर रखने में काफी मदद करता है. थोड़े पानी में यदि आप कपूर घोलें और फिर जिस जगह पर चींटी है, वहां पर छिड़क दें तो इससे तुरंत चीटियां आपके घर से दूर हो जाते हैं. घरों में मच्छर काफी बढ़ जाए तो दरवाजे खिड़कियां बंद कर लें. घरों में कपूर जलाएं. इसकी सुगंध से 20 से 25 मिनट में सारे मच्छर घर से बाहर निकल जाएंगे. या तो मर जाएंगे. इसका असर भी अन्य मच्छर मारने वाले प्रोडक्ट से लंबे समय तक रहता है.

यह भी पढ़ें: Sita Navami : जानिए क्यों मनाई जाती है सीता नवमी

कपूर जलाने का वैज्ञानिक कारण: कपूर जलाने से धार्मिक और वैज्ञानिक, दोनों तरह के फायदे होते हैं. धार्मिक फायदे की बात करें तो अगर आप घर में सुबह शाम कपूर से धुंआ करते हैं, तो इससे आपके घर के नकारात्मक उर्जा बाहर जाती है. सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है. इसके अतिरिक्त पितृ दोष शांत होता है. गायों के उपले या कंडे पर कपूर से धुंआ करने पर आपका स्वप्नदोष खत्म होता है. घर में शांत वातावरण बना रहता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कपूर जलाने से घर में मौजूद बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म होते हैं. वातावरण भी शुद्ध रहता है. इसके अलावा गर्दन में दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, अर्थराइटिस जैसी कई बीमारियों से आपको आराम भी मिलता है. आयुर्वेद में कपूर के तेल का प्रयोग भी काफी लाभकारी बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.