रायपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर रविवार, 26 जनवरी की रात 10 बजे तक थम गया. बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के 57 विकासखंडों के 12 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों में 28 जनवरी, मंगलवार को वोट डाले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ निवार्चन आयोग ने प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए 26 जनवरी की रात 10 बजे तक की अनुमति दी थी. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं.
3 चरण में होंगे चुनाव
प्रथम चरण का मतदान 28 जनवरी को होना है, 31 जनवरी को दूसरे चरण के मतदान होने हैं, वहीं 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा.