रायपुर: सुकमा जिले के कई मजदूर गोवा में फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने के रायपुर से चार बसें भेजी गई हैं. इन बसों को आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया जा रहा है कि मजदूरों को गोवा लेने गई बसों का खर्च सुकमा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता उठाएंगे.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाया जाए. सुकमा जिले के विधानसभा के 165 मजदूर गोवा में फंसे हुए हैं. जिन्हें लाने के लिए चार बसों को रवाना किया गया है. इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति ली गई है. बसों का खर्चा सुकमा के कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर वहन करेंगे. लखमा ने बताया कि जहां-जहां हमारे प्रदेश के मजदूर फंसे हैं, उनको लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. गोवा में फंसे मजदूरों के संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि मजदूरों को गोवा से लाने के लिए पहले उन्हें मुंबई लाना पड़ेगा, जिससे मजदूर भटक सकते हैं. तभी मंत्री लखमा ने उन्हें बस का सुझाव दिया, जिस पर उन्होंने हामी भर दी.
पढ़े: छत्तीसगढ़ में मिले 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रदेश में अब 184 एक्टिव केस
लखमा ने बताया कि गोवा में जो मजदूर फंसे हैं, वो एक जगह नही हैं. अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं. जिसके चलते रविवार को मुख्य सचिव से मिलकर मजदूरों की सूची दी है. इस संबंध में उन्होंने गोवा सरकार से बात की है, उनको एक जगह कल रात तक इकट्ठा किया जाएगा और मंगलवार सुबह वहां से बस वापस आने के लिए रवाना हो जाएंगी.