रायपुरः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता का मामला बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. हालांकि बीजेपी पुनीत गुप्ता से पार्टी का किसी तरह का संबंध होने से इंकार करती आई है. इसके बावजूद कांग्रेस इसे लेकर रमन सिंह सहित पूरे पार्टी पर लगातार हमला कर रही है.
रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने गुप्ता के नाम पर सीधे रमन सिंह पर हमला बोला. बघेल ने कहा कि, 'पुनीत गुप्ता को मेरा सुझाव है कि उन्हें पुलिस जांच में आगे आकर सहयोग करना चाहिए. गुप्ता रमन सिंह के दामाद है यह बात अलग है, वे शासकीय कर्मचारी भी है. उन्होंने गलत किया है. इसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
'दामाद को दी खुली छूट'
भाजपा कांगेस सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते पुनीत गुप्ता पर कार्रवाई करने का आरोप लगाती रही है. इसे लेकर सीएम ने कहा कि, 'रमन सिंह बताएं कि क्या उन्होंने अपने दामाद को खुली छूट दे रखी थी. जिसके कारण अवैध नियुक्ति की गई. 50 करोड़ रुपये का घोटाला कैसे हो गया. नियमों को ताक पर रखते हुए पुनीत गुप्ता ने अवैध भर्ती से लेकर करोड़ों रुपए की खरीदी की. यह सब उन्होंने किसके सह पर किया.'