रायपुर: व्यापमं को इस साल बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए सीटों से नौ गुना ज्यादा फार्म मिले हैं. प्रदेश में बीएससी नर्सिंग के 7026 सीट हैं. इनमें एडमिशन के लिए 64580 लोगों ने फॉर्म भरा है, यानी एक सीट पर करीब 9 छात्रों ने दावेदारी की है. पिछले साल के मुकाबले इस साल फॉर्म की संख्या 15501 ज्यादा है. पिछले साल 49079 आवेदन आए थे. इस साल आवेदन के लिए व्यापमं की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया गया है.
13 जून को होगी सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा: 13 जून को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के अंतर्गत सहायक प्रबंधक की भर्ती परीक्षा होगी. 180 पदों के लिए यह परीक्षा होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड लाना आवश्यक है. यदि परीक्षार्थियों के पास आईडी नहीं होगी तो उन्हें सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं.
एमडीएस की सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी: हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ के सरकारी व पांच निजी डेंटल कॉलेज में मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी अर्थात एमडीएस की पूरक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के अनुसार एमडीएस भाग 1 की पूरक परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई को किया जाएगा. वहीं भाग-2 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक किया जाएगा. भाग 1 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई तू कहीं भाग 2 के मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक किया जाएगा. प्रैक्टिकल का डेट भी निर्धारित किया गया है. सभी स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल 5 अगस्त को कॉलेज में ही कराया जाएगा. विद्यार्थी 20 से 26 जून तक आवेदन कॉलेज में जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही विलंब शुल्क के साथ 5 जुलाई तक विश्वविद्यालय में भी आवेदन जमा किया जा सकता है.