रायपुर: देश में सोने के भाव में अचानक भारी बढ़ोतरी हुई है. त्योहारों के सीजन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सोने के भाव भी बढ़ते जा रहे हैं. सोने का वर्तमान कीमत प्रति 10 ग्राम के लिए 40 हजार 500 पार हो चुकी है. अचानक बढ़ते भाव के कारणों को जानने के लिए Etv Bharat की टीम ने रायपुर के सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकचंद मालू से बात की जिसमें सोने के भाव को लेकर दिलचस्प कारण सामने आया है.
अध्यक्ष हरकचंद मालू ने बताया
- सोने के लगातार दाम बढ़ने का मुख्य कारण अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार.
- दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया है. साथ ही कई उत्पादों के निर्यात और आयात पर टैक्स बढ़ा दिया है.
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी का माहौल है. निवेशक अपने रकम को सेफ करने के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं इसलिए भी सोने का भाव बढ़ रहा है
- विदेशों में सोना सस्ता और भारत में सोना महंगा होने का कारण है, भारत में विदेशों से सोना लाने के लिए सरकार को 15.50% का टैक्स देना होता है. जिसमें 12.50% इम्पोर्ट ड्यूटी चार्ज और 3% जीएसटी शुक्ल के लिए जाते हैं.