रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार क्या बदली,पूरे प्रदेश की फिजा ही बदल चुकी है.मौसम तो बिगड़ा ही साथ ही साथ अवैध कब्जाधारियों की शामत आ गई.यूपी और एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सत्ता में आते ही बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है.छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्रशासन ने अवैध चखना सेंटर्स और कब्जा करके बनाई गई दुकानों ठेलों पर बुलडोजर चलाया है.
बड़े निगमों की सड़कों पर दौड़ रहे बुलडोजर : राजधानी रायपुर में भी बुलडोजर कार्रवाई हुई है. जिसमें सालेम स्कूल, मोतीबाग चौपाटी,जीई रोड,विधानसभा रोड,साइंस कॉलेज, बकरा मार्केट,अनुपम गार्डन,भारतमाता चौक समेत अशोक नगर के पास मौजूद अवैध दुकानों और ठेलों को हटाया गया है. दुर्ग-भिलाई में भी भिलाई पावर हाउस और कैंप वन के चखना सेंटर्स पर बुलडोजर चला. बिलासपुर में भी अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई हुई है. जिसके बाद अब लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट रहा है.
बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप : वहीं जिन जगहों पर कार्रवाई हो रही हैं.वहां के गुमटी संचालकों का कहना है कि यदि कार्रवाई करनी थी तो पहले चार साल तक निगम क्यों सोया रहा.वहीं अब बिना किसी पूर्व सूचना के कार्रवाई की जा रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी शपथ नहीं लिया है.बावजूद इसके निगम का अमला किसके इशारे पर ये कार्रवाई कर रहा है. क्योंकि बिना नोटिस दिए कार्रवाई करना गलत है. नोटिस पहले मिलता तो गुमटी संचालक किसी दूसरी जगह अपनी व्यवस्था करते.
बालोद में भी एक्शन : वहीं कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की है. जिले के कुसुमकसा, अर्जुन्दा, देवरीबंगला, डौंडी, दल्लीराजहरा और बालोद में शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटर्स को प्रशासन ने हटा दिया है.
बुलडोजर को लेकर राजनीति : वहीं भूपेश बघेल ने प्रदेश में हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर बीजेपी पर तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने बुलडोजर की कार्रवाई को अदृश्य शक्ति बताया है. मीडिया से भूपेश बघेल ने अपील करते हुए कहा कि आप भी पहचाने कि कौन अदृष्य शक्ति गरीबों के घर उजाड़ रही है.वहीं दूसरी ओर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में अब कानून का राज चलेगा.गुंडे और बदमाशों की खैर नहीं है.