रायपुर : बुध सूर्य का सबसे करीबी ग्रह माना गया है. आगामी 14 जुलाई को कर्क राशि में बुध ग्रह का उदय होने वाला है. ऐसा माना जाता है कि ये समय लोगों के धन कमाने के लिए अनुकूल रहेगा. बुध ग्रह का मृगशिरा नक्षत्र,गंड योग और मित्र योग के साथ कर्क राशि में उदय होगा. बुध ग्रह के उदित होने की घटना का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं.
बुध ग्रह का कर्क राशि में उदय होने से राशियों में प्रभाव
1-मेष राशि : बुद्ध मेष राशि वाले जातकों के लिए पक्षकारी हैं. मातृ पक्ष से अच्छे संबंध बनाएं. चीजों की पारदर्शिता लाभदायक होगी.
2-वृषभ राशि : बुध का उदित होना वृषभ राशि वाले जातकों के लिए योगकारक है. बुध ग्रह बुद्धिमता प्रदान करने वाला ग्रह है. इससे सुमति का आवर्धन होगा. ज्ञान बढ़ेगा. साहस से काम बनेगा.
3-मिथुन राशि : बुध ग्रह का उदित होना मिथुन राशि वालों के लिए कल्याणकारी है. वाणी का उपयोग संयम से करें. कुटुंब को जोड़कर चलें. कुटुंब को समाहित कर चलें, आपको लाभ मिलेगा.
4- कर्क राशि : व्यक्तित्व का विकास होगा. अत्यधिक बोलने से नुकसान. संयमवान होकर काम करें.
5-सिंह राशि : खर्चा प्रधान समय, व्यय प्रधान समय, व्यय की अधिकता रहेगी, लाभ मिलेगा.
6-कन्या राशि: ऊर्जा धन और समय को बचाकर चले. इसका दुरुपयोग ना करें. संबंधों का निर्वहन कुशलता से करें.
7-तुला राशि: प्रयास से काम बनेंगे. धन लाभ होगा. मित्रों और परिवार का सहयोग उत्तम रहेगा. आय के स्रोत बनेंगे.
8-वृश्चिक राशि: कार्य सिद्ध होंगे. कार्य में मन लगेगा. धन लाभ से अनुकूलता रहेगी.
9-धनु राशि :पितृपक्ष का सम्मान करें. मनोविनोद से कार्य सुधरेंगे. नवीनता से लाभ. नवीन वस्त्र धारण करें.
10-मकर राशि: मित्रों का सकारात्मक सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मार्गदर्शन ले.
11-कुंभ राशि : शत्रु पक्ष को कमजोर ना समझे. शत्रु पक्ष पर विजय का प्रयास करें. लोन को गंभीरता से चुकाए.
12-मीन राशि : आपको शत्रु पक्ष से भय रह सकता है. सजग और सावधानीपूर्वक काम करें. लाभ मिलेगा.