रायपुर: फाफाडीह चौक पर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के बाहर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.
पढ़े- बलरामपुर: भाजयुमो ने सीएम का पुतला किया दहन, रायपुर में हुए गैंगरेप का विरोध
अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान देश के प्रधानमंत्री और दूरसंचार मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. सभी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश के सभी पब्लिक सेक्टर में महंगाई भत्ता बंद कर दिया है और कोविड-19 के नाम पर केंद्र सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारी और पेंशनधारियों का इंक्रीमेंट भी बंद कर दिया है.
परिमंडल सचिव एसएन चरणवार ने बताया कि दूसरे कॉरपोरेट सेक्टर को सरकार टैक्स माफ करने के साथ ही सभी तरह की सुविधाएं दे रही है. ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि बीएसएनएल की 4G सेवा तत्काल शुरू की जाए. कांट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी बंद की जाए. अंधाधुंध आउटसोर्सिंग बंद की जाए. कांट्रैक्ट वर्कर्स को उनके वेज एरिया का शीघ्र भुगतान किया जाए. नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए नई प्रमोशन पॉलिसी लागू की जाए. अधिकृत हॉस्पिटल में कैशलेस उपचार सुविधा सुनिश्चित की जाए. कोविड-19 की वजह से जिन कर्मचारियों की मौत हुई है. उन कर्मचारियों को पोस्टल कर्मचारियों की तरह 10 लाख रुपये का नकद मुआवजा दिया जाए.