ETV Bharat / state

Brother steals in brother house: भाई ने भाई के घर में की चोरी, तीसरी आंख की मदद से हुआ गिरफ्तार

Raipur Crime News रायपुर में एक भाई ने अपने भाई के घर में सेंधमारी की. आरोपी अमित सोनकर को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. वह पीड़ित का चचेरा भाई है. घर में आने जाने का फायदा उठाकर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.Brother steals in brother house

Raipur Crime News
भाई ने भाई के घर में की चोरी
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 9:06 PM IST

रायपुर: रायपुर की पुरानी बस्ती में 11 जून की रात चोरी की वारदात हुई थी. पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर के घर से चोर ने करीब सात लाख रुपये के माल को गायब कर दिया था. पुलिस ने जब इस केस की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. चोरी का आरोपी कोई और नहीं चंद्रशेखर सोनकर का चचेरा भाई अमित सोनकर निकला. अमित का चंद्रशेखर के घर आना जाना था. उसने इसी का फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अमित सोनकर ने लैपटॉप,सोने के जेवरात और मोबाइल पर हाथ साफ किए. उसने कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की चोरी की. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अमित सोनकर के खिलाफ सुराग मिला. फिर उसकी गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने क्या बताया: रायपुर सिटी के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह सोनकर पारा सत्ती मंदिर के पास रहता है. इस रिपोर्ट में उसने बताया कि 11 जून को उसके ससुराल में शादी का कार्यक्रम था. जिसमें 11 जून को वह अपने परिवार के साथ ससुराल भाठागांव गया हुआ था. घर में उसकी दो बहन रुकीं हुईं थी. 12 जून की सुबह दोनों बहनों ने उसे चोरी की सूचना दी. जिसपर उसने केस दर्ज कराया."

Murder Case File Against Son : बेटे ने दफनाया बाप का शव, 9 दिन बाद पुलिस ने खोदकर निकाला बाहर
Wire Thief Arrested : लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट, वन विभाग को लगाया था चूना
Bilaspur Crime News: शराब दुकान में लूट की कीशिश, नहीं मिला कुछ तो सीसीटीवी का डीवीआर ले भागे चोर

ऐसे हुई आरोपी अमित सोनकर की गिरफ्तारी: एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने आगे बताया कि "चोरी की वारदात होने के बाद पुरानी बस्ती पुलिस थाना की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने जांच तेज की. मौका एक वारदात के पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके अलावा चंद्रशेखर की दोनों बहनों से चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ की गई. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की रात अमित सोनकर घर आया था. इस बात के सबूत सीसीटीवी फुटेज में भी मिले. जिसके बाद पुलिस ने अमित सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और 6000रुपये नगद बरामद किया है. इसके अलावा 140 ग्राम के सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं."

आज के इस कलयुग में अब भाई भी चोरी की वारदात को अंजाम देंगे. वह भी अपने भाई और सहोदर के घर में. पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर का परिवार इस घटना से सदमे में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस पर विश्वास किया जाए.

रायपुर: रायपुर की पुरानी बस्ती में 11 जून की रात चोरी की वारदात हुई थी. पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर के घर से चोर ने करीब सात लाख रुपये के माल को गायब कर दिया था. पुलिस ने जब इस केस की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. चोरी का आरोपी कोई और नहीं चंद्रशेखर सोनकर का चचेरा भाई अमित सोनकर निकला. अमित का चंद्रशेखर के घर आना जाना था. उसने इसी का फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अमित सोनकर ने लैपटॉप,सोने के जेवरात और मोबाइल पर हाथ साफ किए. उसने कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की चोरी की. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अमित सोनकर के खिलाफ सुराग मिला. फिर उसकी गिरफ्तारी हुई.

पुलिस ने क्या बताया: रायपुर सिटी के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर ने पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह सोनकर पारा सत्ती मंदिर के पास रहता है. इस रिपोर्ट में उसने बताया कि 11 जून को उसके ससुराल में शादी का कार्यक्रम था. जिसमें 11 जून को वह अपने परिवार के साथ ससुराल भाठागांव गया हुआ था. घर में उसकी दो बहन रुकीं हुईं थी. 12 जून की सुबह दोनों बहनों ने उसे चोरी की सूचना दी. जिसपर उसने केस दर्ज कराया."

Murder Case File Against Son : बेटे ने दफनाया बाप का शव, 9 दिन बाद पुलिस ने खोदकर निकाला बाहर
Wire Thief Arrested : लोहे का जाली तार चोरी करने वाले अरेस्ट, वन विभाग को लगाया था चूना
Bilaspur Crime News: शराब दुकान में लूट की कीशिश, नहीं मिला कुछ तो सीसीटीवी का डीवीआर ले भागे चोर

ऐसे हुई आरोपी अमित सोनकर की गिरफ्तारी: एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने आगे बताया कि "चोरी की वारदात होने के बाद पुरानी बस्ती पुलिस थाना की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने जांच तेज की. मौका एक वारदात के पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके अलावा चंद्रशेखर की दोनों बहनों से चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ की गई. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की चोरी की रात अमित सोनकर घर आया था. इस बात के सबूत सीसीटीवी फुटेज में भी मिले. जिसके बाद पुलिस ने अमित सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और 6000रुपये नगद बरामद किया है. इसके अलावा 140 ग्राम के सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं."

आज के इस कलयुग में अब भाई भी चोरी की वारदात को अंजाम देंगे. वह भी अपने भाई और सहोदर के घर में. पीड़ित चंद्रशेखर सोनकर का परिवार इस घटना से सदमे में है. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस पर विश्वास किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.