रायपुरः अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंट के नाले पर बना पुल लगातार जर्जर होता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नवापारा नगर से लेकर घोंट तक प्रधाममंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड बना हुआ है. लेकिन बीच में पड़ने वाला पुल टूटा हुआ है. जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है.
ग्रामीणों ने बताया गांव से शहर तक जाने के लिए यह एक मात्र सड़क है और पुल पिछले तीन साल से खराब है. पुल पर ठंड और गर्मी के दिनों में जैसे-तैसे चला जा सकता है, लेकिन बारिश के समय नाले में पानी होने और पुल को पार करना खतरे से खाली नहीं होता है.उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में कई बार राहगीर हादसे का शिकार भी हुए हैं. कई बार यहां से गुजरने वाले राहगीर घायल हो चुके हैं.
अधिकारियों ने दिया गोलमोल जवाब
ग्रामीणों का आरोप है कि पुल को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कोई पहल नहीं की है. इसके अलावा अधिकारियों के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. टूटे हुए पुल के बारे में जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.एस चौरसिया से पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. और पुल को ठीक कराने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए इसे सड़क निर्माण विभाग पर थोप दिया.
पढ़ेंः-दंतेवाड़ा : नक्सलियों की बड़ी वारदात, प्लांट के कई वाहनों को लगाई आग
अब देखना यह की प्रशासन पुल को ठीक कराने की सुध कब लेता है.