ETV Bharat / state

लगातार हादसे को दावत देता पुल, राहगीरों के लिए खतरनाक ! - Broken bridge in Abhanpur

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंट और नवापारा नगर तक जाने वाले सड़क पर बने पुल की हालत जर्जर हो चुकी है. जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.

लगातार हादसे को दावत देता पुल
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 9:35 PM IST

रायपुरः अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंट के नाले पर बना पुल लगातार जर्जर होता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नवापारा नगर से लेकर घोंट तक प्रधाममंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड बना हुआ है. लेकिन बीच में पड़ने वाला पुल टूटा हुआ है. जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है.

लगातार हादसे को दावत देता पुल

ग्रामीणों ने बताया गांव से शहर तक जाने के लिए यह एक मात्र सड़क है और पुल पिछले तीन साल से खराब है. पुल पर ठंड और गर्मी के दिनों में जैसे-तैसे चला जा सकता है, लेकिन बारिश के समय नाले में पानी होने और पुल को पार करना खतरे से खाली नहीं होता है.उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में कई बार राहगीर हादसे का शिकार भी हुए हैं. कई बार यहां से गुजरने वाले राहगीर घायल हो चुके हैं.

अधिकारियों ने दिया गोलमोल जवाब

ग्रामीणों का आरोप है कि पुल को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कोई पहल नहीं की है. इसके अलावा अधिकारियों के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. टूटे हुए पुल के बारे में जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.एस चौरसिया से पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. और पुल को ठीक कराने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए इसे सड़क निर्माण विभाग पर थोप दिया.

पढ़ेंः-दंतेवाड़ा : नक्सलियों की बड़ी वारदात, प्लांट के कई वाहनों को लगाई आग

अब देखना यह की प्रशासन पुल को ठीक कराने की सुध कब लेता है.

रायपुरः अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंट के नाले पर बना पुल लगातार जर्जर होता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नवापारा नगर से लेकर घोंट तक प्रधाममंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड बना हुआ है. लेकिन बीच में पड़ने वाला पुल टूटा हुआ है. जिस पर चलना खतरे से खाली नहीं है.

लगातार हादसे को दावत देता पुल

ग्रामीणों ने बताया गांव से शहर तक जाने के लिए यह एक मात्र सड़क है और पुल पिछले तीन साल से खराब है. पुल पर ठंड और गर्मी के दिनों में जैसे-तैसे चला जा सकता है, लेकिन बारिश के समय नाले में पानी होने और पुल को पार करना खतरे से खाली नहीं होता है.उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में कई बार राहगीर हादसे का शिकार भी हुए हैं. कई बार यहां से गुजरने वाले राहगीर घायल हो चुके हैं.

अधिकारियों ने दिया गोलमोल जवाब

ग्रामीणों का आरोप है कि पुल को ठीक कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कोई पहल नहीं की है. इसके अलावा अधिकारियों के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. टूटे हुए पुल के बारे में जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.एस चौरसिया से पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. और पुल को ठीक कराने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए इसे सड़क निर्माण विभाग पर थोप दिया.

पढ़ेंः-दंतेवाड़ा : नक्सलियों की बड़ी वारदात, प्लांट के कई वाहनों को लगाई आग

अब देखना यह की प्रशासन पुल को ठीक कराने की सुध कब लेता है.

Intro:दीपक वर्मा अभनपुर स्लग-हादसों का पुल एंकर---अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोंट निवासी एक पुल के कारण खासा परेशान है ...आपको बता दे कि नवापारा नगर से ग्राम घोंट पहुचने का पक्का सड़क बना हुआ है और इस सड़क पर ग्राम घोट से लगे टूटा हुआ पुल है जो पुल महज तीन वर्षों से टूटा हुआ है और ग्रामीण इस पुल के कारण खासा परेशान हैं और राहगीरों ने बताया की यहां आने जाने वाले लोग कई बार इस पुल में बरसात के दिनों में गिर कर जख्मी हो चुके है वही दिन को भी चलने पर इस सड़क में पुल के कारण खतरा बना रहता है...पर लोक निर्माण के जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस ओर ताकने भी नही आते ...लोगो ने बताया कि इस तरह अधिकारियों की निष्क्रियता हम लोगो के लिये इस तरह टूटा हुआ पुल जान लेवा रहता है। वही लोकनिर्माण विभाग उपसंभाग अभनपुर के एसडीओ आर एस चौरसिया से जब इस सम्बंध में जानकारी चाही तो अपने कार्यक्षेत्र का कार्य नही होने की बात करते जानकारी नही देते रहे।....बाइट 01टिकेश्वर राहगीर बाइट 02 हीरासिंह सोनवानी राहगीर बाइट 03 जोहत राम राहगीर बाइट 04 मोहन यादव राहगीर बाइट 05 आर.एस चौरसिया sdo लोकनिर्माण विभाग अभनपुरBody:.Conclusion:.
Last Updated : Nov 24, 2019, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.