रायपुर: पंडित मनोज शुक्ला के मुताबिक " ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की अलग-अलग चालें होती है कोई ग्रह मार्गी होता है तो कोई ग्रह वक्री होता है. जिस वजह से कभी-कभी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है जिससे पति पत्नी के बीच में आपसी मतभेद होने लगता है. जिसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. जिस घर में इस तरह के मतभेद हो रहे हैं. वहां सुंदरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए, सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह की समस्याएं दूर हो जाती है और दांपत्य जीवन सफलतापूर्वक चलने लगता है."
यह भी पढ़ें: Valentine Week 2023: वैलेंटाइन डे पर सजा प्यार का बाजार, लवबर्ड्स की ट्रेंडिंग गिफ्ट जानिए !
लव लाइफ में कैसे लाएं मिठास: अक्सर बसों में दीवारों पर विज्ञापन लगे होते हैं कि अपने खोए हुए प्यार को केवल 3 दिन में वापस पाने के लिए एक फोन करें और आपका बिछड़ा हुआ प्यार वापस आ जाएगा. इस विषय पर जब पंडित जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि "ऐसा कभी भी संभव नहीं है कि किसी भी विद्या से सम्मोहन करके किसी शादीशुदा व्यक्ति को अपनी जिंदगी में वापस लाया जा सके."
उन्होंने कहा कि "ऐसा मुमकिन होता तो कोई भी अघोरी तांत्रिक किसी को भी सम्मोहित कर लेता. किसी भी व्यक्ति को इस तरह की झूठी अफवाह में नहीं आना चाहिए और सदैव साधारण पूजा कर भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए. परिस्थिति से मजबूर लोग अक्सर इस तरह के भ्रम में ही रहते हैं और न जाने लाखों रुपए ढोंगी उनको देकर अपने पैसे बर्बाद करते हैं. इससे केवल उनके पैसे ही बर्बाद होते हैं उन्हें किसी तरह का कोई समाधान नहीं मिलता. सुंदर कांड का पाठ कर आप अपने वैवाहिक जीवन को मधुर बना सकते हैं "
ज्योतिष विद्या के मुताबिक "यदि घर में रोजाना गोमूत्र डालकर सफाई की जाए और शाम को गंगाजल पीपल के पत्ते में छोड़कर आया जा तो आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ेगी शांति बनी रहेगी. साथ ही हर किसी के रिश्ते में मधुरता रहेगी. चाहे वह पति-पत्नी हो या सास ससुर हो."
मेन दरवाजे पर लगाएं गोल आईना: पंडित जी ने बोला कि "यदि आपके घर में किसी भी तरह का बाधा प्रवेश कर रहा है तो आप अपने घर के मेन दरवाजे में गोल आईना लगा लें जिससे बाधा आपके घर तक नहीं आ पाएगी."