रायपुर: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जेटली की छत्तीसगढ़ से कई यादें जुड़ी हैं. मेरे साथ उनका व्यक्तिगत संबंध था. जब साल 2003 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी तब जेटली ने मेरा नाम मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया था.
उन्होंने कहा कि 2003 में ही विधायक खरीद-फरोख्त कांड के समय उन्होंने भाजपा की ओर से मोर्चा संभाला था. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने पूरे घटनाक्रम को मीडिया के सामने रखा था.
बृजमोहन ने कहा कि जेटली अटलजी और मोदीजी दोनों के मंत्रिमंडल में रहे हैं. वे अटलजी के बाद सर्वाधिक सर्वमान्य माने जाने वाले नेता थे.