ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार बोले- 'सबूत है तो जांच करवाइए' - रायपुर न्यूज

कांग्रेस ने रमन सिंह पर 15 साल के कार्यकाल के दौरान आय से ज्यादा संपत्ति बनाने के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. इसपर पलटवार करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामियों को छिपा रही है. अगर उनके पास सबूत है तो जांच करवाए.

Brijmohan Aggarwal counters Congress
बृजमोहन अग्रवाल
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 6:56 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रमन सिंह पर 15 साल के कार्यकाल के दौरान उनकी प्रॉपर्टी बढ़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने 15 सालों तक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. साथ ही कांग्रेस ने रमन सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह की संपत्ति की जांच की मांग भी की है. कांग्रेस के इस तरह के तमाम आरोपों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

बृजमोहन अग्रवाल का जवाबी हमला

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को उजागर किया जा रहा है. यही वजह है कि अब कांग्रेस बेवजह आरोप लगाकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 'कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ही हमेशा से इस तरह से बयानबाजी करती आ रही है'.

पढ़ें-कांग्रेस ने रमन सिंह पर लगाए आय से ज्यादा संपत्ति बनाने के आरोप, जांच की मांग

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को सत्ता की गद्दी पर बैठे 18 महीने से ज्यादा हो गए हैं, अगर इनके पास किसी तरह का कोई सबूत हैं, तो वह खुद जांच कराएं. अब सरकार भी उनकी है और आरोप भी खुद ही लगा रहे हैं. कांग्रेस सरकार किसी भी तरह की जिम्मेदारी को लेकर भाजपा सरकार पर ही निशाना साधती है. 18 महीने की सरकार होने के बाद भी कांग्रेस को अभी भी यह लगता है कि वह सत्ता में नहीं बल्कि विपक्ष में बैठे हैं.

कांग्रेस ने की जांच की मांग

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस भवन में रमन सिंह और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण करके इन लोगों ने अपनी संपत्ति बनाई है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए कि पनामा पेपर लीक केस में जिनका नाम आया, उन सभी लोगों में हड़कंप मचा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक नाम आया उसकी भी जांच नहीं हो पाई. कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह की संपत्ति 15 सालों में एकाएक कैसे बढ़ गई, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रमन सिंह पर 15 साल के कार्यकाल के दौरान उनकी प्रॉपर्टी बढ़ने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उन्होंने 15 सालों तक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. साथ ही कांग्रेस ने रमन सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह की संपत्ति की जांच की मांग भी की है. कांग्रेस के इस तरह के तमाम आरोपों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

बृजमोहन अग्रवाल का जवाबी हमला

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार कांग्रेस सरकार के काले कारनामों को उजागर किया जा रहा है. यही वजह है कि अब कांग्रेस बेवजह आरोप लगाकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 'कांग्रेस अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए ही हमेशा से इस तरह से बयानबाजी करती आ रही है'.

पढ़ें-कांग्रेस ने रमन सिंह पर लगाए आय से ज्यादा संपत्ति बनाने के आरोप, जांच की मांग

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को सत्ता की गद्दी पर बैठे 18 महीने से ज्यादा हो गए हैं, अगर इनके पास किसी तरह का कोई सबूत हैं, तो वह खुद जांच कराएं. अब सरकार भी उनकी है और आरोप भी खुद ही लगा रहे हैं. कांग्रेस सरकार किसी भी तरह की जिम्मेदारी को लेकर भाजपा सरकार पर ही निशाना साधती है. 18 महीने की सरकार होने के बाद भी कांग्रेस को अभी भी यह लगता है कि वह सत्ता में नहीं बल्कि विपक्ष में बैठे हैं.

कांग्रेस ने की जांच की मांग

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस भवन में रमन सिंह और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण करके इन लोगों ने अपनी संपत्ति बनाई है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए कि पनामा पेपर लीक केस में जिनका नाम आया, उन सभी लोगों में हड़कंप मचा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक नाम आया उसकी भी जांच नहीं हो पाई. कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह की संपत्ति 15 सालों में एकाएक कैसे बढ़ गई, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

Last Updated : Aug 11, 2020, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.