रायपुर: भारत न्यूजीलैंड मैच को लेकर सटोरिये सक्रिय हो गए हैं. मैच में बॉलिंग से लेकर चौके-छक्के यहां तक कि हर एक रन पर भी दांव लगते हैं. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि "अकेले रायपुर जिले में करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है. सटोरियों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने भी इन पर शिकंजा कसने के लिए अपनी टेक्नीकल सर्विलॉन्स सिस्टम को अलर्ट कर दिया है. पुलिस ने पुराने खाईवालों की पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं ये भी देखा जा रहा है कि वे अभी कहां रह रहे हैं. उनके बारे में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है."
सट्टेबाजी को लेकर एक्शन में पुलिस: पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन सट्टा एप के माध्यम से संचालित होता है. इस तरह की एप में टीवी से पहले स्कोर अपडेट हो जाता है. एप में यदि चौका या विकेट गिरना दिखाता है. तो टीवी में उसकी तीन गेंद बाद में दिखाता है. यानी टीवी से तीन गेंद पहले सटोरियों के एप में स्कोर बता देता है. खाइवाल इसमें अलग-अलग सेशन बांटकर दांव खेलते हैं. पावर प्ले के अलग सेशन चलते हैं. इसके अलावा हर गेंद, हर ओवर, बल्लेबाज, गेंदबाज के ऊपर दांव लिया जाता है.
मैदान में भी रहेगी पुलिस की नजर: रायपुर पुलिस ने मैच के दौरान सट्टाबाजी रोकने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. पुलिस की नजर स्टेडियम में बैठे दर्शकों पर भी रहेगी. क्योंकि बुकी के एजेंट क्रिकेट मैदान में मौजूद रहते हैं. वहां रहकर वे हर गेंद का स्कोर उसी समय अपडेट करते हैं. इस वजह से लाइव प्रसारण में जब दो बॉल दिखाई जाती है, तब तक यह एप मोबाइल की स्क्रीन पर पांच गेंद तक का स्कोर बता देता है. ऐसे में पुलिस दूसरे राज्यों के बुकी और खाईवाल की भी जानकारी जुटा रही है. ताकि हम मैदान में पहुंचे एजेंट को दबोच सके.
नए कानून के बाद खौफ में भी हैं खाइवाल: छत्तीसगढ़ सरकार ने जुआ-सट्टा के अपराध से निपटने के लिए हाल ही में विधानसभा में कड़ा कानून पारित किया है. इसके अनुसार ऑनलाइन जुआ खेलने, खिलवाने और इसके लिए सहयोग करने वालों के लिए सात वर्ष की सजा और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
पहली बार आनलाइन जुआ-सट्टा में संलिप्त पाए जाने पर एक से तीन वर्ष की सजा और 50 हजार से पांच लाख रुपये तक के जुर्माने, दूसरी बार संलिप्त पाए जाने पर दो से सात वर्ष की सजा और एक से 10 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रवधान किया गया है. यह अपराध संज्ञेय और अजमानतीय होगा. इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट ही करेगा. पहले सटोरिये आसानी से कोर्ट से छूट जाते थे. लेकिन नए कानून के बाद खाइवाल खौफ में हैं. जिसकी वजह से खाइवाल दूसरे राज्यों में डेरा जमाने की तैयारी में है. सरकार ने इस कानून को विधानसभा के शीत सत्र में पेश किया था. जिसके बाद यह सदन से पास हुआ था.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ ODI series: भारत न्यूजीलैंड रायपुर वनडे, टिकट की बिक्री दोबारा शुरू, इर रेट पर बिक रही टिकट
क्या कहते हैं अफसर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "रायपुर पुलिस ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. 100 से अधिक सटोरियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. मैच को लेकर हमारी साइबर के अलावा अन्य टीमें भी लगी हुई है. स्टेडियम में भी हमारी नजर रहेगी. पुराने सटोरियों की हमने कुंडली भी तैयार की है. हम नए नियम के अनुसार कार्रवाई करेंगे."