ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन में जल्द खुलेगा 'बोगी रेस्टोरेंट', कुली और TT का ड्रेस पहनकर वेटर और मैनेजर करेंगे स्वागत - रायपुर रेल मंडल

रायपुर रेल मंडल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर 'बोगी रेस्टोरेंट' (bogie restaurant) खोल रहा है. इस बोगी रेस्टोरेंट की खास बात ये होगी कि इसमें वेटर और मैनेजर, कुली और TT की ड्रेस में रहेंगे. बाहर से सिंपल कोच की तरह दिखने वाला ये बोगी रेस्टोरेंट अंदर से खूबसूरत रेस्टोरेंट के जैसे होगा. जहां हर तरह का स्वाद यहां आने वाले पर्यटकों को मिलेगा.

bogie-restaurant-will-open-soon-in-raipur-railway-station
रायपुर रेलवे स्टेशन में खुलेगा बोगी रेस्टोरेंट
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 9:14 PM IST

रायपुर: 'बोगी रेस्टोरेंट' जितना यूनिक और अलग यह नाम है. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह उतना ही अच्छा और यूनिक कॉन्सेप्ट भी है. बोगी रेस्टोरेंट में कुली और TT के वेश में वेटर रहेंगे जो खाना सर्व करेंगे. महानगरों की तर्ज पर रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) रेलगाड़ियों के पुराने कोच को ना बेचकर उसमें बोगी रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए स्टेशन प्रबंधन की मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद बोगी रेस्टोरेंट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रेलवे जल्द ही कोच के लिए टेंडर भी जारी करेगा.

रायपुर रेलवे स्टेशन में खुलेगा बोगी रेस्टोरेंट

बोगी रेस्टोरेंट में हर चीज रहेगी यूनिक

मेट्रो सिटी की तर्ज पर ये बोगी रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. रायपुर रेलमंडल रेस्टोरेंट के लिए सिर्फ बोगी उपलब्ध कराएगा. जिसके बाद बोगी की पेंटिंग से लेकर अंदर की सीट हटाने और टेबल कुर्सी लगाने तक का काम ठेकेदार को करना होगा. इस रेस्टोरेंट की खासियत ये होगी कि यह बाहर से बिल्कुल ट्रेन की बोगी जैसा दिखेगा और अंदर से एक खूबसूरत रेस्टोरेंट रहेगा. रेस्टोरेंट में वेटर और मैनेजर कुली और TT की ड्रेस में रहेंगे. एक बोगी में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. ETV भारत से रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बोगी रेस्टोरेंट को लेकर इस समय प्रक्रिया जारी है. इस बड़े स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है.

bogie restaurant will open soon in raipur railway station
पुराने कोच में बनेगा बोगी रेस्टोरेंट

केनापारा पर्यटन स्थल का होगा और विकास, सीएम ने की घोषणा

रायपुर टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

यात्रियों ने बताया कि रेलवे का यह काफी अच्छा प्रयास है. रेलवे के इस प्रयास से यात्रियों को ट्रेन की बोगी में बैठकर ही किसी अच्छे रेस्टोरेंट मे खाना खाने का एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे रायपुर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. दूर-दूर से लोग इस रेस्टोरेंट को देखने और इसका अनुभव लेने रायपुर जरूर आना चाहेंगे.

bogie restaurant will open soon in raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन

रेलवे की पहल का यात्रियों ने किया स्वागत

ETV भारत से बात करते हुए यात्रियों ने बताया कि इस तरह का कॉन्सेप्ट काफी अट्रेक्टिव है. यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बोगी रेस्टोरेंट रायपुर रेल मंडल की काफी अच्छी पहल है. रेलवे स्टेशन में ही अच्छा रेस्टोरेंट होने से उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर जाकर खाना नहीं खाना पड़ेगा. ट्रेन की बोगी में रेस्टोरेंट जैसा माहौल एक अच्छा एक्सपीरियंस लोगों को देगा. जिससे दूर-दूर से लोग इसका लुत्फ उठाने रायपुर आएंगे.

रायपुर: 'बोगी रेस्टोरेंट' जितना यूनिक और अलग यह नाम है. छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए यह उतना ही अच्छा और यूनिक कॉन्सेप्ट भी है. बोगी रेस्टोरेंट में कुली और TT के वेश में वेटर रहेंगे जो खाना सर्व करेंगे. महानगरों की तर्ज पर रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) रेलगाड़ियों के पुराने कोच को ना बेचकर उसमें बोगी रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए स्टेशन प्रबंधन की मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद बोगी रेस्टोरेंट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रेलवे जल्द ही कोच के लिए टेंडर भी जारी करेगा.

रायपुर रेलवे स्टेशन में खुलेगा बोगी रेस्टोरेंट

बोगी रेस्टोरेंट में हर चीज रहेगी यूनिक

मेट्रो सिटी की तर्ज पर ये बोगी रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है. रायपुर रेलमंडल रेस्टोरेंट के लिए सिर्फ बोगी उपलब्ध कराएगा. जिसके बाद बोगी की पेंटिंग से लेकर अंदर की सीट हटाने और टेबल कुर्सी लगाने तक का काम ठेकेदार को करना होगा. इस रेस्टोरेंट की खासियत ये होगी कि यह बाहर से बिल्कुल ट्रेन की बोगी जैसा दिखेगा और अंदर से एक खूबसूरत रेस्टोरेंट रहेगा. रेस्टोरेंट में वेटर और मैनेजर कुली और TT की ड्रेस में रहेंगे. एक बोगी में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. ETV भारत से रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बोगी रेस्टोरेंट को लेकर इस समय प्रक्रिया जारी है. इस बड़े स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है.

bogie restaurant will open soon in raipur railway station
पुराने कोच में बनेगा बोगी रेस्टोरेंट

केनापारा पर्यटन स्थल का होगा और विकास, सीएम ने की घोषणा

रायपुर टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

यात्रियों ने बताया कि रेलवे का यह काफी अच्छा प्रयास है. रेलवे के इस प्रयास से यात्रियों को ट्रेन की बोगी में बैठकर ही किसी अच्छे रेस्टोरेंट मे खाना खाने का एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे रायपुर टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. दूर-दूर से लोग इस रेस्टोरेंट को देखने और इसका अनुभव लेने रायपुर जरूर आना चाहेंगे.

bogie restaurant will open soon in raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन

रेलवे की पहल का यात्रियों ने किया स्वागत

ETV भारत से बात करते हुए यात्रियों ने बताया कि इस तरह का कॉन्सेप्ट काफी अट्रेक्टिव है. यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बोगी रेस्टोरेंट रायपुर रेल मंडल की काफी अच्छी पहल है. रेलवे स्टेशन में ही अच्छा रेस्टोरेंट होने से उन्हें रेलवे स्टेशन के बाहर जाकर खाना नहीं खाना पड़ेगा. ट्रेन की बोगी में रेस्टोरेंट जैसा माहौल एक अच्छा एक्सपीरियंस लोगों को देगा. जिससे दूर-दूर से लोग इसका लुत्फ उठाने रायपुर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.