ETV Bharat / state

आरंग में तालाब के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी - आरंग पुलिस

आरंग के निसदा और पंथी गांव के बीच तालाब के पास एक महिला का शव मिला है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है.

Body of woman found near pond of Arang
आरंग पुलिस थाना
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 3:13 PM IST

आरंग/रायपुर: निसदा और पंथी गांव के बीच एक अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला की पहचान करने में पुलिस जुट गई है, महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है.

आरंग पुलिस थाना

आरंग के ग्राम निसदा और पंधी के बीच खमतराईया तालाब के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिली है. महिला का रंग सांवला और कद सामान्य है. महिला ने लाल छीटदार नाइटी पहनी हुई है. शव के कुछ दूर पर छीटदार सफेद चादर और दुपट्टा मिला है. शव में किसी तरह के चोट का निशान नहीं पाया गया है.

शिनाख्त में जुटी पुलिस
आरंग पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता लगने की बात कही है. फिलहाल शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. थाना प्रभारी ने शव की पहचान होने पर थाने में सूचना देने की अपील की है.

आरंग/रायपुर: निसदा और पंथी गांव के बीच एक अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला की पहचान करने में पुलिस जुट गई है, महिला की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है.

आरंग पुलिस थाना

आरंग के ग्राम निसदा और पंधी के बीच खमतराईया तालाब के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिली है. महिला का रंग सांवला और कद सामान्य है. महिला ने लाल छीटदार नाइटी पहनी हुई है. शव के कुछ दूर पर छीटदार सफेद चादर और दुपट्टा मिला है. शव में किसी तरह के चोट का निशान नहीं पाया गया है.

शिनाख्त में जुटी पुलिस
आरंग पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपॉर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता लगने की बात कही है. फिलहाल शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है. थाना प्रभारी ने शव की पहचान होने पर थाने में सूचना देने की अपील की है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.