रायपुर: गांधी विचार यात्रा मंगलवार से प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर शुरू हो गयी है. राजधानी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के नेतृत्व में यात्रा ब्लॉक स्तर पर शुरू की गई है.
रविंद्र चौबे ने कहा कि बापू का 150वां जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन भी किया था. इसके बाद बापू के सत्याग्रह वाले स्थान से हमने पदयात्रा की शुरुआत की थी, जिसका समापन गांधी चौक सभा स्थल पर हुआ.
पढ़े:दंतेवाड़ा में मिली शिकस्त से नहीं उबर पाई बीजेपी: भूपेश बघेल
ब्लॉक स्तर पर निकाली जाएगी पदयात्रा
गांधी जी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा निकाली जा रही है, जिसमें जनजागरण के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगे. ब्लॉक स्तरीय गांधी विचार पदयात्रा को नगरीय निकाय से जोड़कर कांग्रेस की ओर से एक बड़ा कदम माना जा रहा है.