रायपुरः छत्तीसगढ़ में 18+ हितग्राहियों के टीकाकरण पर रोक लगने के बाद से सियासत गरमाई हुई है. शुक्रवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदेशभर में ब्लैड डे मनाया. BJYM प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आव्हान पर कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर विरोध जताया.
विपक्ष राज्य सरकार पर आरोप
छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मई से प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगो के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था. इसमें अंत्योदय कार्डधारियों को प्राथमिकता देते हुए पहले टीका लगाने की घोषणा की गई. लेकिन हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को ही बंद कर दिया. जिसके के बाद से ही प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. इसके विरोध में प्रदर्शन किया गया.
HC से छत्तीसगढ़ सरकार को झटका, कहा- 'बहानेबाजी नहीं चलेगी, सभी वर्गों का फौरन शुरू हो वैक्सीनेशन'
8 मई को गांव-गांव में सौंपा जाएगा ज्ञापन
BJYM कार्यकर्ता 8 मई को प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण रोके जाने के विरोध दर्ज कराएगी. सरपंचों और सचिवों को ज्ञापन भी सौंपेगी