रायपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM ) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार ने भाजपा के पूर्वजों को अंग्रेजों का मुखबिर और दलाल कहा है. जिसके विरोध में सीएम बघेल का पुतला दहन किया गया. उनका कहना है कि जब तक सीएम बघेल भाजपा के सभी नेताओं से माफी नहीं मांगते तब तक वे शांत नहीं होंगे और पूरे प्रदेश में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि मरवाही चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम लोहारी और पेंड्रा में आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्वजों को अंग्रेजों का मुखबिर और दलाल बताया था. सीएम बघेल ने कहा था कि पूर्व सीएम रमन सिंह और जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी का गठबंधन खुलकर सामने आने से उनका चरित्र उजागर हुआ है.
3 नवंबर को होना है मतदान
3 नवंबर को मरवाही विधानसभा का उपचुनाव होना है. मरवाही उपचुनाव में वर्तमान में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. जिस तरह से दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं, उससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से डॉ. केके ध्रुव मैदान में हैं. तो दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से डॉ. गंभीर सिंह मैदान में हैं. आगामी 3 नवंबर को दोनों प्रत्याशियों की किस्मत लॉक हो जाएगी. अब देखना होगा की मरवाही की जनता किस पर मुहर लगाती है ?