रायपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत करने सिविल लाइन थाने में पहुंचे थे. हाथों में तख्ती लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. लिहाजा कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए. उन्होंने पुलिस थाने के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस कार्रवाई पर लगाए गंभीर आरोप
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में थाने पहुंचे भाजयुमों कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी. जिसके बाद कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने के बाहर ही धरने में बैठ गए. गुमशुदगी की शिकायत की पावती नहीं देने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता नाराज होकर थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे. कहा कि शिकायत लेकर जांच करना पुलिस का अधिकार है. पुलिस कांग्रेस नेताओं के ज्ञापन और शिकायत पत्र लेती है, लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ उसका व्यवहार सौतेला है.
महंगाई पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी: छाया वर्मा
छत्तीसगढ़ में बिगड़ रही कानून व्यवस्था
भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. सिलगेर से लेकर रायपुर तक हाल-बेहाल है. गृहमंत्री चुप होकर मौन धारण कर लिए हैं. मौजूदा हालातों में गृहमंत्री लापता हैं. शिकायत पत्र नहीं लेने को लेकर धरने पर बैठे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी धरने में बैठ गए. सिविल लाइन थाने में गहमागहमी का माहौल बन गया था. थाने में शिकायत चस्पा कर भाजयुमो ने अपना विरोध दर्ज कराया है.