ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की लापता शिकायत नहीं लिखने से नाराज हुए भाजयुमो नेता - BJP protest

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत करने सिविल लाइन थाने में पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए.

BJYM leaders sitting on dharna demonstration
शिकायत नहीं लिखने से नाराज हुए भाजयुमो नेता
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:59 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत करने सिविल लाइन थाने में पहुंचे थे. हाथों में तख्ती लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. लिहाजा कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए. उन्होंने पुलिस थाने के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया.

BJYM leaders sitting on dharna demonstration
धरना प्रदर्शन पर बैठे भाजयुमो नेता

पुलिस कार्रवाई पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में थाने पहुंचे भाजयुमों कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी. जिसके बाद कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने के बाहर ही धरने में बैठ गए. गुमशुदगी की शिकायत की पावती नहीं देने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता नाराज होकर थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे. कहा कि शिकायत लेकर जांच करना पुलिस का अधिकार है. पुलिस कांग्रेस नेताओं के ज्ञापन और शिकायत पत्र लेती है, लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ उसका व्यवहार सौतेला है.

महंगाई पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी: छाया वर्मा

छत्तीसगढ़ में बिगड़ रही कानून व्यवस्था

भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. सिलगेर से लेकर रायपुर तक हाल-बेहाल है. गृहमंत्री चुप होकर मौन धारण कर लिए हैं. मौजूदा हालातों में गृहमंत्री लापता हैं. शिकायत पत्र नहीं लेने को लेकर धरने पर बैठे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी धरने में बैठ गए. सिविल लाइन थाने में गहमागहमी का माहौल बन गया था. थाने में शिकायत चस्पा कर भाजयुमो ने अपना विरोध दर्ज कराया है.

रायपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की शिकायत करने सिविल लाइन थाने में पहुंचे थे. हाथों में तख्ती लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. लिहाजा कार्यकर्ता आक्रोश में आ गए. उन्होंने पुलिस थाने के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया.

BJYM leaders sitting on dharna demonstration
धरना प्रदर्शन पर बैठे भाजयुमो नेता

पुलिस कार्रवाई पर लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में थाने पहुंचे भाजयुमों कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी. जिसके बाद कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने के बाहर ही धरने में बैठ गए. गुमशुदगी की शिकायत की पावती नहीं देने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता नाराज होकर थाने के बाहर नारेबाजी करने लगे. कहा कि शिकायत लेकर जांच करना पुलिस का अधिकार है. पुलिस कांग्रेस नेताओं के ज्ञापन और शिकायत पत्र लेती है, लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ उसका व्यवहार सौतेला है.

महंगाई पर बृजमोहन अग्रवाल का बयान, उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी: छाया वर्मा

छत्तीसगढ़ में बिगड़ रही कानून व्यवस्था

भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. सिलगेर से लेकर रायपुर तक हाल-बेहाल है. गृहमंत्री चुप होकर मौन धारण कर लिए हैं. मौजूदा हालातों में गृहमंत्री लापता हैं. शिकायत पत्र नहीं लेने को लेकर धरने पर बैठे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी धरने में बैठ गए. सिविल लाइन थाने में गहमागहमी का माहौल बन गया था. थाने में शिकायत चस्पा कर भाजयुमो ने अपना विरोध दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.