रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भाजपा कार्यकर्ता को जिंदा जलाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि भाजपा कार्यकर्ता व प्रॉपर्टी डीलर (BJP worker and property dealer) अभिषेक राय ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की थी. अभिषेक का शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध (Illegal Relationship) था. वह महिला पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. उसके बाद गुस्से में आकर उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसने अपने दोस्त तूफान वर्मा पर आग लगाने का आरोप लगा दिया था. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तब जाकर सच्चाई सामने आई.
पहले भी कर चुका है सुसाइड की कोशिश
विधानसभा थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक का शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध (Illegal Relationship) था. महिला नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) है. अभिषेक ने 17 नवंबर को महिला को फोन करके विधानसभा स्थित अपने प्लाट में बुलाया था. इस दौरान वह शादी के लिए दबाव बना रहा था. वहीं महिला पति के साथ तलाक होने के बाद शादी करने की बात कह रही थी, लेकिन अभिषेक जिद पर अड़ा हुआ था. वह पहले ही पूरी प्लानिंग के साथ महिला को लेकर अपने प्लाट पहुंचा था. जब महिला ने मना किया तो अपनी गाड़ी की डिक्की से पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़ककर माचिस जला ली.
दोस्त को पकड़ने जगदलपुर गई पुलिस, तब हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि अभिषेक के बयान के आधार पर पुलिस टीम उसके दोस्त तूफान वर्मा को गिरफ्तार करने जगदलपुर पहुंची तो तूफान ने घटना के दिन रायपुर में नहीं रहने की बात कही. उसके बाद पुलिस ने उसके लोकेशन की जांच की. तब वास्तव में तूफान का लोकेशन घटनास्थल पर नहीं था. उसके बाद पुलिस ने महिला और अभिषेक से पूछताछ की, क्योंकि महिला ही उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी. पूछताछ में महिला ने पूरी सच्चाई बताई.
रेत डालकर महिला ने ही बचाई जान
जानकारी के मुताबिक अभिषेक ने जब पेट्रोल छिड़ककर खुद पर आग लगाई तो महिला ने ही रेत डालकर उसकी जान बचाई थी. उसके बाद महिला की बदनामी न हो इसलिए अभिषेक और महिला ने मिलकर अपने दोस्त तूफान वर्मा पर आग लगाने का आरोप लगा दिया. क्योंकि अभिषेक का दिवाली के समय तूफान के साथ विवाद हुआ था, उसी विवाद का बदला लेने के लिए तूफान पर आरोप लगाया गया.