रायपुर: भारतीय जनता पार्टी 22 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में धान खरीदी से परेशान किसानों की समस्या पर कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे. शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई. इसके अलावा प्रदेश और जिला कार्यकारिणी विस्तार को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की आगमन और कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई गई.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि बघेल सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार से किसान परेशान हैं. दाने दाने खरीदने की बात करने वाली सरकार किसानों से धान खरीदने में असमर्थ हैं. धान खरीदी केंद्रों में पोस्टर लग गया है, बारदाना की कमी के कारण धान खरीदी बंद है. ऐसे में किसानों का हाल समझा जा सकता है. इसलिए भाजपा ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 22 जनवरी से छत्तीसगढ़ में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन होगा.
पढ़ें-'केंद्र सरकार फेल हुई तो हम अपने खर्च पर प्रदेशवासियों को लगाएंगे टीका'
कार्यक्रम की रूपरेखा की गई तैयार
रमन सिंह ने कहा कि इसके लिए रूपरेखा निर्धारित की गई है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि बीजेपी की प्रदेश प्रभारी का दौरा है, उनके कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई और रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और बृजमोहन अग्रवाल आदि मौजूद थे.