रायपुरः छत्तीसगढ़ में दाल-भात योजना के बंद होने का जिम्मेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को ठहराया है. सीएम ने बताया कि मोदी सरकार ने दाल-भात योजना के लिए चावल देने से मना कर दिया है.
भूपेश बघेल ने कहा कि साल 2013 विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने 300 रुपए बोनस सहित 21 रुपए में धान खरीदने की घोषणा की थी. खुद तत्कालीन सीएम रमन सिंह ने भी यह बात कही थी. लेकिन बाद में मोदी सरकार ने कहा कि जो राज्य बोनस देगी उसका धान नहीं खरीदा जाएगा.
'किस मुंह से मांगेंगे वोट'
बघेल ने कहा कि उस समय मई में भाजपा सरकार बनी और जून में पत्र लिखा गया. इसका मतलब यह है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार में कोई समन्वय नहीं था. अब भाजपा ने किसानों का धान नहीं खरीदने का फैसला किया है. वे अब किस मुंह से वोट मांगेंगे.
दाल-भात योजना बंद
सीएम ने कहा कि भाजपा किसानों के खिलाफ ही फैसला लेगी. केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि 1 अप्रैल से किसी भी दाल-भात केंद्र को चावल नहीं दिया जाएगा. जिससे दाल-भात योजना को बंद करना पड़ेगा. इससे स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है. आचार संहिता हटने के बाद इस मामले पर कांग्रेस सरकार चर्चा करेगी.