ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र में भाजपा लाएगी बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव - no confidence motion against baghel government

Chhattisgarh Assembly Monsoon Session:18 जुलाई से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. इस सत्र में भाजपा बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.

Narayan Chandel Leader of Opposition
नारायण चंदेल नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:57 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 6:30 AM IST

भाजपा लाएगी बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर: 18 जुलाई से 21 जुलाई तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र होना है. मानसून सत्र के पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर बुलाई गई. भाजपा विधायक दल ने बैठक में निर्णय लिया है कि मानसून सत्र में बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.

"18 जुलाई से 21 जुलाई तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र है. यह सत्र बहुत छोटा है. हम लोगों ने उस समय भी कहा था कि संभवत यह विधानसभा का अंतिम सत्र है. इसलिए विधानसभा की कम से कम 10 बैठक होनी चाहिए, जो नहीं हुई. आज भाजपा विधायक दल की बैठक की गई. हमने यह निर्णय लिया है कि इस मानसून सत्र में भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलने वाली कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव लाकर हम छत्तीसगढ़ की ज्वलंत समस्याओं, भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार, रेत घोटाला, कोल घोटाला, पीएससी घोटाला, राशन घोटाला को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सदन में सामने लाने वाले हैं. भूपेश सरकार का चेहरा करप्शन से भरा हुआ है. भ्रष्टाचार से लीपा पोता गया है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरे देश में भ्रष्टाचार की शिरोमणि उपाधि से विभूषित करने वाली सरकार है" :नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

Chhattisgarh Election 2023: हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं, महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Chhattisgarh Election 2023: बस्तर में बूथ चलो अभियान से कांग्रेस वोटरों को साधने में जुटी, कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
Anniversary Of Emergency: प्रबुद्धजन सम्मेलन के जरिए भाजपा ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में भाजपा: बता दें कि छत्तीसगढ़ में घोटालों और बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर भूपेश बघेल सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का 17वां सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित होगा. इसमें चार बैठकें होंगी. यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र है. इसलिए कम से कम दस बैठकों की उम्मीद भाजपा की ओर से की जा रही थी. हालांकि ये नहीं हुआ. विधायक दल की बैठकों में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला भाजपा ने किया है.

भाजपा लाएगी बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

रायपुर: 18 जुलाई से 21 जुलाई तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र होना है. मानसून सत्र के पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर बुलाई गई. भाजपा विधायक दल ने बैठक में निर्णय लिया है कि मानसून सत्र में बघेल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.

"18 जुलाई से 21 जुलाई तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र है. यह सत्र बहुत छोटा है. हम लोगों ने उस समय भी कहा था कि संभवत यह विधानसभा का अंतिम सत्र है. इसलिए विधानसभा की कम से कम 10 बैठक होनी चाहिए, जो नहीं हुई. आज भाजपा विधायक दल की बैठक की गई. हमने यह निर्णय लिया है कि इस मानसून सत्र में भूपेश बघेल के नेतृत्व में चलने वाली कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव लाकर हम छत्तीसगढ़ की ज्वलंत समस्याओं, भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार, रेत घोटाला, कोल घोटाला, पीएससी घोटाला, राशन घोटाला को अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सदन में सामने लाने वाले हैं. भूपेश सरकार का चेहरा करप्शन से भरा हुआ है. भ्रष्टाचार से लीपा पोता गया है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरे देश में भ्रष्टाचार की शिरोमणि उपाधि से विभूषित करने वाली सरकार है" :नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष

Chhattisgarh Election 2023: हिन्दुत्व भाजपा की बपौती नहीं, महात्मा गांधी से बड़ा कोई हिन्दू नहीं : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Chhattisgarh Election 2023: बस्तर में बूथ चलो अभियान से कांग्रेस वोटरों को साधने में जुटी, कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
Anniversary Of Emergency: प्रबुद्धजन सम्मेलन के जरिए भाजपा ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में भाजपा: बता दें कि छत्तीसगढ़ में घोटालों और बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर भूपेश बघेल सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा का 17वां सत्र 18 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित होगा. इसमें चार बैठकें होंगी. यह मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र है. इसलिए कम से कम दस बैठकों की उम्मीद भाजपा की ओर से की जा रही थी. हालांकि ये नहीं हुआ. विधायक दल की बैठकों में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला भाजपा ने किया है.

Last Updated : Jun 27, 2023, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.