रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा में भाजपा मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. शुभारंभ के अवसर पर वक्ता के रूप प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का आगमन हुआ. रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अभिनेष कश्यप और भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण जन संघ के समय से चला आ रहा है. यह एक सतत प्रक्रिया है.
रमन सिंह ने कहा कि जिस तरह से एक आईएएस अधिकारी के जीवन में प्रशिक्षण चलता रहता है, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण जारी रहता है. जैसे ही कोई आम कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर लेता है, वह मूल्य आधारित राजनीति के सिद्धांत को लेकर काम करता है. भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का प्रशिक्षण होता है. जिसका असर यह होता है कि विपक्षी पार्टियों के शीर्षस्थ नेताओं पर बीजेपी का आम कार्यकर्ता भी भारी पड़ता है.
पढ़ें-'नक्सलियों और कांग्रेस नेताओं की मिलीभगत के कारण नहीं हो पाई थी बातचीत'
'बीजेपी एक विचारधारा वाली पार्टी'
रमन सिंह ने जनसंघ से लेकर अब तक के संघर्ष का उल्लेख करते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को कार्यकर्ताओं को बताया. एक जमाने में जिस पार्टी को विपक्षी डूबता जहाज बताती थी, आज उसके करोड़ों कार्यकर्ता देशहित और समाजहित के लिए खड़े हैं. बीजेपी आज सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है, यह सब कार्यकर्ताओं की बदौलत है. बीजेपी पंचशीलता के सिद्धांत पर आधारित राजनीति करती है. रमन सिंह ने कहा कि यह एक विचारधारा वाली पार्टी है.