रायपुर: राजधानी रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है. कांग्रेस की इस महाधिवेशन में देश भर के छोटे से लेकर बड़े और दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हो रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "इस अधिवेशन में छतीसगढ़ के संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही लोगों के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है."
-
इससे पता चलता है कि जनता कांग्रेस सरकार से आक्रोशित है।#लुटेरों_का_अधिवेशन pic.twitter.com/5DvR5KTLcb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इससे पता चलता है कि जनता कांग्रेस सरकार से आक्रोशित है।#लुटेरों_का_अधिवेशन pic.twitter.com/5DvR5KTLcb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023इससे पता चलता है कि जनता कांग्रेस सरकार से आक्रोशित है।#लुटेरों_का_अधिवेशन pic.twitter.com/5DvR5KTLcb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023
अधिवशेन में कभी भी नहीं रहा लोकतंत्र: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस के अधिवेशन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के अधिवेशन में कभी भी लोकतंत्र नहीं रहा है. गांधी परिवार अधिवेशन में जो फैसला लेगी उसी पर कांग्रेस पार्टी अमल करेगी. छत्तीसगढ़ के अधिवेशन में इस बात की भी चर्चा होनी चाहिए कि जब आप कांग्रेस से राज्यसभा भेजते हो तो तो बाहर के लोगों को भेज देते हो. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया होने का ढोंग रखते हैं. कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि 50 वर्ष के नीचे के लोगों को मौका देंगे, पर कभी भी इनके अधिवेशन में लोकतंत्र नहीं रहा. यह गांधी परिवार से शुरू होती है और गांधी परिवार में ही कांग्रेस खत्म हो जाती है."
-
एक तरफ़ आपके 'फ़ायनेंसर' भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए नया रायपुर को बेमतलब का बताते हैं और आप इसे इतिहास में दर्ज कराने की बात करते हैं... बयान में भी गुटबाज़ी! https://t.co/AEMdEOv8wU
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">एक तरफ़ आपके 'फ़ायनेंसर' भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए नया रायपुर को बेमतलब का बताते हैं और आप इसे इतिहास में दर्ज कराने की बात करते हैं... बयान में भी गुटबाज़ी! https://t.co/AEMdEOv8wU
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023एक तरफ़ आपके 'फ़ायनेंसर' भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए नया रायपुर को बेमतलब का बताते हैं और आप इसे इतिहास में दर्ज कराने की बात करते हैं... बयान में भी गुटबाज़ी! https://t.co/AEMdEOv8wU
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023
राहुल की बातों पर भी होना चाहिए चिंतन: देवलाल ठाकुर ने कहा कि "कांग्रेस के अधिवेशन में अक्सर देखा जाता है कि जो फैसले गांधी परिवार लेती है, उस पर ही अधिवेशन में अमल होता है. अब तो यह पूरा देश जान गया है कि इनके नेता राहुल गांधी जी की बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता. ऐसे में कांग्रेस अधिवेशन में इस बात का चिंतन कांग्रेस के लोगों को करना चाहिए."
-
कांग्रेसी सत्ता बनी मदारी
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नाच रहे कर्मचारी#लूटेरों_का_अधिवेशन pic.twitter.com/iLM5zXEFQv
">कांग्रेसी सत्ता बनी मदारी
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023
नाच रहे कर्मचारी#लूटेरों_का_अधिवेशन pic.twitter.com/iLM5zXEFQvकांग्रेसी सत्ता बनी मदारी
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 24, 2023
नाच रहे कर्मचारी#लूटेरों_का_अधिवेशन pic.twitter.com/iLM5zXEFQv
रविवार तक चलेगा कांग्रेस का अधिवेशन: कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रहा है, जो रविवार तक चलेगा. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से कांग्रेसी रायपुर पहुंच रहे हैं. अब से कुछ ही देर पहले राहुल गांधी भी रायपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत आईसीसी के तमाम पदाधिकारी पहुंचे. शनिवार को भी बहुत से दिग्गज कांग्रेसी रायपुर आएंगे.