ETV Bharat / state

रायपुर: गणेश हाथी की मौत पर सियासत, BJP-कांग्रेस आमने-सामने - शैलेश नितिन त्रिवेदी का बीजेपी को जवाब

गणेश हाथी की धरमजयगढ़ में हुई मौत के बाद पक्ष-विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी आरोप लगा रही है कि गणेश हाथी की मौत के लिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जिम्मेदार है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गणेश हाथी को लेकर जो आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं. वो पूरी तरह से निराधार है.

Shailesh Nitin Trivedi answers bjp
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने नेता प्रतिपक्ष को दिया जवाब
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 6:52 PM IST

रायपुर: गणेश हाथी की धरमजयगढ़ में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पक्ष-विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी गणेश हाथी की मौत के लिए कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि गणेश हाथी की मौत के लिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जिम्मेदार है और वह अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है. आरोप पर बीजेपी को कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जवाब दिया है.

हाथी की मौत पर सियासत

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गणेश हाथी को लेकर जो आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं. वो पूरी तरह से निराधार है. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासनकाल में गणेश हाथी ने 18 से अधिक गांव वालों को कुचलकर मारा था. गणेश हाथी के मौत की जांच सरकार करा रही है. इसपर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को नसीहत देते हुए कहा है कि मामले में संवेदनशीलता की जरूरत है. कौशिक का यह बयान काफी दुखद है.

पढ़ें: राजनांदगांव: पहले गोली मारकर की पत्नी की हत्या, फिर आरक्षक ने भी कर ली खुदकुशी

नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर तंज

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हाथियों की मौत के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि, राज्य में जानबूझकर हाथियों को मारा जा रहा है. कौशिक ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा था कि हाथियों को आखिर क्यों मारा जा रहा है. ये सब किसके इशारों पर किया जा रहा है, सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गणेश हाथी की मौत के मामले में सरकार के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को खानापूर्ति बताया है.

रायपुर: गणेश हाथी की धरमजयगढ़ में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पक्ष-विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी गणेश हाथी की मौत के लिए कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि गणेश हाथी की मौत के लिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जिम्मेदार है और वह अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है. आरोप पर बीजेपी को कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जवाब दिया है.

हाथी की मौत पर सियासत

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गणेश हाथी को लेकर जो आरोप प्रदेश सरकार पर लगाए हैं. वो पूरी तरह से निराधार है. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासनकाल में गणेश हाथी ने 18 से अधिक गांव वालों को कुचलकर मारा था. गणेश हाथी के मौत की जांच सरकार करा रही है. इसपर कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को नसीहत देते हुए कहा है कि मामले में संवेदनशीलता की जरूरत है. कौशिक का यह बयान काफी दुखद है.

पढ़ें: राजनांदगांव: पहले गोली मारकर की पत्नी की हत्या, फिर आरक्षक ने भी कर ली खुदकुशी

नेता प्रतिपक्ष का सरकार पर तंज

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हाथियों की मौत के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि, राज्य में जानबूझकर हाथियों को मारा जा रहा है. कौशिक ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा था कि हाथियों को आखिर क्यों मारा जा रहा है. ये सब किसके इशारों पर किया जा रहा है, सरकार को जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गणेश हाथी की मौत के मामले में सरकार के अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को खानापूर्ति बताया है.

Last Updated : Jun 20, 2020, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.