रायपुर: कांकेर में एक वकील की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. भारतीय जनता पार्टी ने इसपर आपत्ति जताई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है. कांग्रेस के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी है. ये घटनाएं आपातकाल की याद दिला रही है.
कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक वकील की पिटाई कर दी. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली थी. इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच एक अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. कांग्रेस समर्थकों ने युवक की जमकर मारपीट की है और उसके पिता को भी मारा.
कांग्रेस की गुंडागर्दी: नरेंद्र मोदी जिंदाबाद बोलने पर वकील की लात-घूंसों से पिटाई
पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. सचिदानंद उपासने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जिंदाबाद बोलने पर सरेआम पीटा जा रहा है. पुलिस मूकदर्शक बैठी हुई है. इस तरह की घटना आपातकाल की याद दिलाती है. जिस प्रकार अपातकाल में इंदिरा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारेबाजी करने पर लोगों को जेल भेजा जाता था. उसी तरह अब सोशल मीडिया पर भी कुछ लिखने पर जबरिया लोगों को जेल भेजा जा रहा है.