रायपुर : सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा दिए जाने के खिलाफ कबीरपंथ ने पहले ही मोर्चा खोल रखा है वहीं अब बीजेपी भी बच्चों को अंडा दिए जाने के विरोध में आ गई है. बीजेपी ने कबीरपंथ का समर्थन किया है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि, 'अंडा दिए जाने के विरोध में कबीरपंथी समाज सहित कुछ अन्य समाज के लोगों द्वारा उन्हें आवेदन दिया गया है'.
उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण के विरोध में है'. कौशिक ने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है.