रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति और प्रदेश पदाधिकारियों की 13 और 14 मार्च को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नीतिन नवीन भी शामिल होंगे. पहले दिन 13 मार्च को प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसमें सहप्रभारी नितिन नवीन शामिल होंगे.
प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 14 को राजधानी दौरे पर आएंगी. सह प्रभारी नितिन नबीन 13 मार्च को दौरे पर आएंगे. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में शिरकत नहीं कर पाएंगी. 14 को पुरंदेश्वरी प्रदेश कार्य समिति की बैठक में जरुर शामिल होंगी.
डी पुरंदेश्वरी को प्रदेश प्रभारी बनाने से छत्तीसगढ़ बीजेपी को कितना फायदा ?
छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक
बता दें छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक 13 और 14 मार्च को होने जा रही है. पहले चरण में 13 मार्च को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. जिसमें बीते 3 महीने में किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा होगी. इतना ही नहीं आगामी रणनीति तय की जाएगी. इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी सहित सह प्रभारी नितिन नवीन उपस्थित रहेंगे.
14 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक होगी. जिसमें प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी शामिल होंगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आगामी 3 महीने की रणनीति तय होगी. साथ ही छत्तीसगढ़ में सरकार को घेरने की रणनीति तय की जाएगी. कई तरह के राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. वहीं मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा होगी.