रायपुर: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा और मध्य बस्तर के चित्रकोट में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रभारियों की नियुक्ति की है. इसमें बस्तर संभाग की दो सीटों पर उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.
नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने चित्रकोट के लिए नारायण चंदेल को प्रभारी बनाया गया है. वहीं केदार कश्यप को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए शिवरतन शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. साथ ही महेश गागड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने नगरीय निकायों के चुनाव के लिए अमर अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं सह प्रभारी के रूप में मधुसूदन यादव की नियुक्ति की गई है. इसके साथ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अजय चंद्राकर को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ कमलभान सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.