ETV Bharat / state

BJP SC Morcha Chhattisgarh: भाजपा ने नए सिरे से किया अनुसूचित जाति मोर्चा का गठन, संभाग से लेकर जिले तक के बदले प्रभारी - अरुण साव

विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए एक ओर जहां भाजपा संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कवायद में जुटी हैं, वहीं कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग पर भी जोर दे रही है. अभी से चुनावी तैयारी में जुटने के लिए संगठन में फेरबदल भी किए जा रहे हैं. गुरुवार के भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण साव ने नए सिरे से अनुसूचित जाति मोर्चा के संभाग और जिला प्रभारियों की घोषणा की.Raipur latest news

BJP SC Morcha Chhattisgarh
अनुसूचित जाति मोर्चा का गठन
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 9:33 PM IST

रायपुर: संभाग और जिला स्तर पर ट्रेनिंग देकर कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लगा देने के बाद भाजपा मेहनती और परिणाम देने वालों की जिम्मेदारी में इजाफा कर रही है. विधानसभ चुनाव की तैयारी को तेज करते हुए संगठन में बदलाव भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गुरुवार को अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के संभाग और जिला प्रभारियों की घोषणा की है.

  • भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष मा. श्री @ArunSao3 जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मा. श्री @PawanSaiBJP जी की अनुमति एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के संभाग प्रभारी की घोषणा की गई है जो कि निम्नानुसार है - pic.twitter.com/4Nna7CZfyP

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन्हें दी गई संभाग की कमान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. रायपुर संभाग का प्रभारी बेदराम जांगड़े और सह प्रभारी अश्वनी टंडन, बिलासपुर का प्रभारी दयावंत धर बांधे और सह प्रभारी संतोष मारकंडेय, दुर्ग का प्रभारी आत्माराम बंजारे और सह प्रभारी हरिनाथ खुंटे, सरगुजा का प्रभारी दुर्गा महेश्वर और सह प्रभारी ओमेश जिभेकर, बस्तर का प्रभारी विनोद खांडेकर और सह प्रभारी खेमराज बाकरे को बनाया गया है.

आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 'बी टीम' बनाने में जुटी भाजपा!

  • भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष मा. श्री @ArunSao3 जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मा. श्री @PawanSaiBJP जी की अनुमति एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारी की घोषणा की गई है जो कि निम्नानुसार है - pic.twitter.com/6omxW9iTTO

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन्हें बनाया गया अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष: रायपुर शहर का प्रभारी दयालू राम गाड़ा, रायपुर ग्रामीण का अरविंद प्रहरे, बलौदाबाजार-भाटापारा का दिलीप सारथी, धमतरी का चवन लाल बघेल, महासमुंद का खगेश कोसरिया, गरियाबंद का रामलाल चौहान, दुर्ग का आशीष डोंगरे, भिलाई का टोपसिंह टंडन, बालोद का गुलशन ढिंढे, राजनांदगांव का अश्वन बारले, खैरागढ़ छुईखदान गंडई का मनीष पनुचा, मोहला मानपुर चौकी का पवन मेश्राम, कवर्धा का खुमान देशलहरा, बेमेतरा का वकील तांडी, बिलासपुर का बलीराम सांडे, मुंगेली का अनुज टंडन, गौरेला पेंड्रा मरवाही का राजेश सूर्यवंशी, जांजगीर चांपा का मानिक सोनवानी, सक्ती का महेश चंद्रिकापुरे, रायगढ़ का राजेश ढोसले, कोरबा का ऋषि केसरी, सारंगगढ़ बिलाईगढ़ का प्रदीप शृंगी, अंबिकापुर का सुनीता पाटले, बलरामपुर का जीवबंधन सोनवानी, सूरजपुर का अवधेश सोनकर, कोरिया का दीपक चौहान, मनेंद्रगढ़ सोनहत चिरमिरी का सुनीता कुर्रे, जशपुर का सुदर्शन कुमार चौधरी, जगदलपुर का सुजीत टंडन, दंतेवाड़ा का राजपाल कसेर, सुकमा का जयप्रकाश गेडाम, बीजापुर का खिलावन सागर, नारायणपुर का नरेंद्र बेसरा, कोंडागांव का टिकम टांडिया और कांकेर का फलेश देशलहरे को बनाया गया है.

रायपुर: संभाग और जिला स्तर पर ट्रेनिंग देकर कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लगा देने के बाद भाजपा मेहनती और परिणाम देने वालों की जिम्मेदारी में इजाफा कर रही है. विधानसभ चुनाव की तैयारी को तेज करते हुए संगठन में बदलाव भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गुरुवार को अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के संभाग और जिला प्रभारियों की घोषणा की है.

  • भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष मा. श्री @ArunSao3 जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मा. श्री @PawanSaiBJP जी की अनुमति एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के संभाग प्रभारी की घोषणा की गई है जो कि निम्नानुसार है - pic.twitter.com/4Nna7CZfyP

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन्हें दी गई संभाग की कमान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. रायपुर संभाग का प्रभारी बेदराम जांगड़े और सह प्रभारी अश्वनी टंडन, बिलासपुर का प्रभारी दयावंत धर बांधे और सह प्रभारी संतोष मारकंडेय, दुर्ग का प्रभारी आत्माराम बंजारे और सह प्रभारी हरिनाथ खुंटे, सरगुजा का प्रभारी दुर्गा महेश्वर और सह प्रभारी ओमेश जिभेकर, बस्तर का प्रभारी विनोद खांडेकर और सह प्रभारी खेमराज बाकरे को बनाया गया है.

आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 'बी टीम' बनाने में जुटी भाजपा!

  • भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष मा. श्री @ArunSao3 जी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मा. श्री @PawanSaiBJP जी की अनुमति एवं सहमति से भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के जिला प्रभारी की घोषणा की गई है जो कि निम्नानुसार है - pic.twitter.com/6omxW9iTTO

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन्हें बनाया गया अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष: रायपुर शहर का प्रभारी दयालू राम गाड़ा, रायपुर ग्रामीण का अरविंद प्रहरे, बलौदाबाजार-भाटापारा का दिलीप सारथी, धमतरी का चवन लाल बघेल, महासमुंद का खगेश कोसरिया, गरियाबंद का रामलाल चौहान, दुर्ग का आशीष डोंगरे, भिलाई का टोपसिंह टंडन, बालोद का गुलशन ढिंढे, राजनांदगांव का अश्वन बारले, खैरागढ़ छुईखदान गंडई का मनीष पनुचा, मोहला मानपुर चौकी का पवन मेश्राम, कवर्धा का खुमान देशलहरा, बेमेतरा का वकील तांडी, बिलासपुर का बलीराम सांडे, मुंगेली का अनुज टंडन, गौरेला पेंड्रा मरवाही का राजेश सूर्यवंशी, जांजगीर चांपा का मानिक सोनवानी, सक्ती का महेश चंद्रिकापुरे, रायगढ़ का राजेश ढोसले, कोरबा का ऋषि केसरी, सारंगगढ़ बिलाईगढ़ का प्रदीप शृंगी, अंबिकापुर का सुनीता पाटले, बलरामपुर का जीवबंधन सोनवानी, सूरजपुर का अवधेश सोनकर, कोरिया का दीपक चौहान, मनेंद्रगढ़ सोनहत चिरमिरी का सुनीता कुर्रे, जशपुर का सुदर्शन कुमार चौधरी, जगदलपुर का सुजीत टंडन, दंतेवाड़ा का राजपाल कसेर, सुकमा का जयप्रकाश गेडाम, बीजापुर का खिलावन सागर, नारायणपुर का नरेंद्र बेसरा, कोंडागांव का टिकम टांडिया और कांकेर का फलेश देशलहरे को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.