रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने भूपेश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. मोर आवास मोर अधिकार को लेकर उन्होंने कहा है कि सीएम भूपेश की नीतियों के कारण आज प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को पीएम आवास से वंचित होना पड़ा है.इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में बीजेपी अब प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है, मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है.
-
प्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन शुरू किया, आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश दिख रहा है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- श्री @NitinNabin जी, प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/t2bataB7tT
">प्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन शुरू किया, आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश दिख रहा है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 13, 2023
- श्री @NitinNabin जी, प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/t2bataB7tTप्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन शुरू किया, आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश दिख रहा है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 13, 2023
- श्री @NitinNabin जी, प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/t2bataB7tT
नितिन नबीन ने प्रदेश सरकार पर किया हमला : छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के मुताबिक '' प्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन शुरू किया. आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश साफ दिखाई दे रहा है.इस जनाक्रोश का जवाब आने वाले चुनाव में भूपेश सरकार को मिलने वाला है.''
टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर भी बयान : नितीन नबीन ने अपने ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए कहा कि '' छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय से सिर्फ इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें गरीबों के साथ अन्याय स्वीकार नहीं था. उन्होंने गरीबों के आवास के लिए कई बार सरकार से कहा लेकिन उनकी बातों को अनदेखा किया गया.लिहाजा उन्होंने इस विभाग को छोड़कर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.''
ये भी पढ़ें- क्या छत्तीसगढ़ में बदलेगा कांग्रेस संगठन
15 मार्च को भाजपा घेरेगी विधानसभा : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा आने वाली 15 मार्च की तारीख को विधानसभा घेराव करने जा रही है. मोर आवास मोर अधिकार के तहत पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में इकट्ठा होंगे.जिसमें प्रदेश सरकार से प्रधानमंत्री आवास में रूचि नहीं दिखाने का विरोध किया जाएगा.