रायपुरः उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा बढ़ने लगा है. बस्तर संभाग के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के ऐलान के बाद स्थानीय और राष्ट्रीय पार्टियां प्रचार-प्रसार के लिए अपने स्टार प्रचारकों को न्योता देने लगी हैं.
दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए दोनों प्रमुख पार्टियाों बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर लिया है. कांग्रेस ने जहां झीरम नक्सली हमले में शहीद हुए बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्नी को टिकट दिया है, जो चंद महीनों पहले नक्सली हमले में मारे गए थे.
23 सितम्बर को प्रस्तावित दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ताकत लगा दी है. पार्टी ने उपचुनाव में प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को सौंपी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 40 नाम शामिल हैं.
पहले भी रहे हैं स्टार प्रचारक
इसके पहले लोकसभा चुनाव में भी पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने पार्टी के लिए प्रचार किया था. बीजेपी ने लोकसभा की 11 सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की थी.
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नक्सली हमले में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई थी, तब से ये सीट खाली है. वहीं चित्रकोट के विधायक दीपक बैज को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई और ये सीट भी रिक्त हो गई.