रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. बीजेपी भी अब धर्मांतरण के खिलाफ उग्र नजर आ रही है. धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर, बुधवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया और पुरानी बस्ती थाना को घेरने के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे. जिन्हें पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर बूढ़ा तालाब के पास रोका गया.
रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Agarwal) और भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश मूणत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता थाना का घेरने के लिए रवाना हुए. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहले से ही मौके पर मौजूद था. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को बूढ़ा तालाब के पास ही रोक लिया गया.
धर्मांतरण के आरोपियों पर FIR के लिए बीजेपी ने खोला मोर्चा
धर्मांतरण पर चुप क्यों है सरकार- बीजेपी
बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जो धर्मांतरण करवाने वाले लोग हैं. उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. वह गैरकानूनी है अपराध है. धर्म स्वतंत्र कानून बना है, उस कानून के अंतर्गत जो लोग लोभ और लालच देकर धर्मांतरण करवाते हैं वह अवैधानिक है. कानून के खिलाफ, कुछ लोग टीवी के सामने सार्वजनिक रूप से बोलते हैं कि संविधान को जला दिया जाए, हमको धर्मांतरण कराने का अधिकार है. यह अधिकार उन्हें किसने दिया है.
सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. जो धर्मांतरण कराने वाले लोग हैं. वह थाने में बैठकर कहते हैं, हम थाने में है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते. हमको धर्मांतरण कराने का अधिकार है. उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. जिसके बाद जब सोनिया गांधी से बात होती है तो कार्यकर्ताओं विरोध नॉन बेलेबल ऑफेंस लगा दिया जाता है यह सब दिल्ली के दबाव में धर्मांतरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
'भूपेश सरकार खेल रही आग के गोले से'
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तो यह झांकी है, बाकी पिक्चर बाकी है. आग के गोले से भूपेश बघेल की सरकार खेल रही है. छत्तीसगढ़ की एक-एक जनता चाहती है कि धर्मांतरण रुकना चाहिए अगर यह नहीं रुकता तो हम आगे भी धर्मांतरण के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे.