रायपुर: रायपुर में जरूरतमंद और गरीबों के लिए नगर निगम की ओर से लाखों रुपए खर्च करके नेकी की दीवार का निर्माण करवाया गया था. इस नेकी की दीवार में लोग कपड़े और जरूरत के सामान रख कर चले जाया करते थे. जिसे जरूरतमंद आकर अपने घर ले जाते थे, लेकिन जीई रोड अनुपम गार्डन में नेकी दीवार आप जाने के कारण जलकर खाक हो गई है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री निवास से लगे गांधी उद्यान बनी नेकी की दीवार भी जलकर खाक हो गई थी. वहीं, अब इस आगजनी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर आगजनी एक हादसा है या साजिश... तब से लेकर अब राजनीतिक सियासत भी शुरू हो चुकी है. नेकी की दीवार बनाने को लेकर अब बीजेपी ने आज अनुपम गार्डन स्थित नेकी की दीवार के पास ही धरना प्रदर्शन किया.
भाजपा शासनकाल में बनी थी नेकी की दीवार
धरना प्रदर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नेकी की दीवार बनाई गई थी, इसका उद्देश्य था कि लोगों के घरों में कई सामान रह जाते है. ऐसे जरूरतमंद लोगों जिन्हें सामानों की आवश्यकता वे ले जाया करते थे, लेकिन इन दोनों दीवारों को जला दिया गया. इसे लेकर नगर निगम प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली और एक हफ्ते बाद एफआईआर दर्ज करवाई.
राजेश मूणत ने कहा कि आज नेकी की दीवार जली है. कल हो सकता है सीएम हाउस में कोई घुसकर कुछ भी करके चले जाए. कल नगर निगम को कोई जलाकर चला जाए तो क्या उसके खिलाफ में एफआईआर दर्ज करके उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी. आज जनता को जो सुविधा मिल रही थी उस सुविधा से वंचित कर दिया गया है.
हमारी मांग है कि नेकी की दीवार का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए. अगर नगर निगम इस दीवार का निर्माण नहीं कर सकती है तो भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदारी नेकी की दीवार बनाएगी और जिन लोगों इसे जलाया है उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी भारतीय जनता पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी.
राजेश मूणत का गंभीर आरोप
राजेश मूणत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह साजिश के तहत किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. रायपुर शहर को कबाड़ियों के हवाले कर दिया गया है. महापौर कॉस्मेटिक लगाकर अपना चेहरा दिखा रहे हैं, लेकिन नेकी की दीवार पर आग लगी है. उसे 1 दिन भी देखने के लिए महापौर और कमिश्नर नहीं पहुंचे हैं. इस बात को इंगित करता है कि कहीं ना कहीं नगर निगम के शह घटना पर है.
यह भी पढ़ें: CG Police personnel honored on Republic Day: 20 पुलिस अफसरों और जवानों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा मेडल
नगर निगम के संरक्षण में हुआ यह काम: नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे
रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के संरक्षण में ही यह काम हो सकता है. हमारे बार-बार शिकायतों के बाद नेकी की दीवार जलने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई. शहर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है लेकिन उसे कोई देखने वाला नहीं है. शहर के व्यस्तम रोड पर नेकी की दीवार को जला दिया जाता है. नगर निगम प्रशासन को इस से कोई मतलब ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल इन सभी चीजों का विरोध करते है. आज नेकी की दीवार को नुकसान पहुंचाया गया है इस तरह की घटना पर लगाम लगना चाहिए. हमें यह आशंका हो रही है कि प्रशासन के संरक्षण में इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. व्यक्ति विशेष वर्ग विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है.
नेकी की दीवार को लेकर महापौर लगा गंभीर आरोप
धरना प्रदर्शन भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने महापौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से एजाज ढेबर महापौर बने हैं. कबाड़ियों की हर जगह निगाहे हैं, आग लगाकर कहीं ना कहीं असमाजिक तत्व सुरक्षा का माहौल बना रहे हैं.
जब भाजपा धरना प्रदर्शन करने बैठ रही है तब वे पुनर्निर्माण की बात करते हैं. अगर पुनर्निर्माण करना ही था तो जिस दिन नेकी की दीवार जलाई गई, उसी दिन पुनर्निर्माण की घोषणा करनी चाहिए थी, आज भी घोषणा करनी थी तो भूमिपूजन करवाना चाहिए था. यह सब दिखावा करते हैं उनकी नियत में खोट है.