रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एतिहासिक प्रदर्शन कर कांग्रेस को पूरी तरह से कई संभागों में उखाड़ फेंका है. जीत के जज्बे से लबरेज भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक सुर में कहा है कि 23 का ट्रेलर को कांग्रेस ने देख लिया, 2024 में पीएम मोदी जो फिल्म दिखाएंगे उससे कांग्रेस तो क्या इंडी गठबंधन तक साफ हो जाएगा. रायपुर में लगातार जीत के बाद बीजेपी आलाकमान के निर्देश पर बैठकों का दौर जारी है. सीएम पद को लेकर भी चर्चा चल रही है. छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत को लेकर सभी एक सुर में पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं. बीजेपी विधायकों का कहना है कि अभी तो ये शुरुआता है आगे आगे पीएम मोदी के नेतृत्व में हम फिर से केंद्र की गद्दी पर कब्जा जमाएंगे.
अगला निशाना लोकसभा 2024: रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री और कुरुद से चुने गए बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा, चंद्राकर ने कहा कि बघेल जी अभी तो ये शुरुआत है. आगे की जो लड़ाई होगी उसमें कांग्रेस का हालत और पतली होने वाली है. चंद्राकर ने कहा कि इस बात में कोई शक अब नहीं है कि अगली बार भी मोदी ही पीएम बनेंगे. राहुल गांधी के लिए कोई वैकेंसी अभी खाली नहीं है. भूपेश सरकार ने जो घपले घोटाले किए उससे साफ हो गया था कि ये सरकार जाने वाली है.
छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार और धरसीवा से बीजेपी के विधायक चुने गए अनुज शर्मा ने कहा कि जनता भूपेश सरकार को पांच सालों में जान गई. गद्दी पर बैठने के बाद से ही सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार में डूब गए थे. बीजेपी की सरकार अब आ गई है, जनता के साथ न्याय होगा. अनुज शर्मा ने कहा कि जो भी वादे हमने जनता से किए हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी छत्तीसगढ़ के लोगों को दी है उसे पूरा करेंगे. शराबबंदी को लेकर भी अनुज शर्मा ने कहा कि हम उसपर भी गंभीरता से विचार करेंगे.