रायुपर: राजिम के पांडुका में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मामले को ऊपर तक ले जाने की चेतावनी दी है.
पुलिस प्रशासन पर आरोप
पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में BJP ने सरकार और प्रशासन को घेरना शुरू कर दिया है. BJP ने सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा और निलंबित 5 पुलिस आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है. मामले में बीजेपी ने प्रशासन पर निष्पक्ष जांच नहीं करने का आरोप लगाया है.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
बीजेपी का कहना है कि सुनील ने आत्महत्या नहीं किया है, उसकी हत्या हुई है. बीजेपी ने मृतक के शरीर को सिगरेट से जलाने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि युवक के शरीर को सिगरेट से दागा गया था, जिसका प्रमाण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आया है. परिजनों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम रायपुर में बड़े अधिकारियों की उपस्थिति में होना था, लेकिन आनन-फानन में पीएम कर मामले को वहीं दबाने की कोशिश की गई है.