ETV Bharat / state

मिशन 2023: जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, दौरे को लेकर तैयारियां की शुरू

छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. पिछले दिनों पार्टी की नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन प्रदेश दौरे पर थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. अब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे.

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 1:23 AM IST

bjp-national-president-jp-nadda-will-visit-chhattisgarh-soon
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कोर ग्रुप बैठक शनिवार को हुई. इसमें आगामी रणनीति और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. पिछले दिनों पार्टी की नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन प्रदेश दौरे पर थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. अब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कोर ग्रुप की बैठक हुई.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर चर्चा हुई. नड्डा जल्द ही तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे. फिलहाल उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.

पढ़ें- कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी लगाएगी किसान महापंचायत, जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़

विभिन्न कार्यक्रमों और सत्रों को संबोधित करेंगे

साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा विभिन्न कार्यक्रमों और सत्रों को संबोधित करेंगे. विष्णुदेव साय ने बताया कि जेपी नड्डा मंडलों की बैठक लेंगे. साथ वर्चुअल रैली के जरिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. नड्डा बुद्धिजीवी सम्मेलन को भी संबोधित कर पार्टी की रीति-नीति और केंद्र सरकार की उपब्धियों को बताएंगे.

दौरे को लेकर जिम्मेदारी तय की गई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है और व्यवस्थाओं को लेकर प्रभार तय कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पहले प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन 22 से 24 दिसंबर के बीच छत्तीगढ़ दौरे पर आ सकते हैं.

पढ़ें- 'जब सरोज पांडे, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कमर मटका रहे थे, तब क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था'

14 से 16 दिसंबर तक किसान महापंचायत का आयोजन

14 से 16 दिसंबर तक किसान महापंचायत का आयोजन

छत्तीसगढ़ बीजेपी केंद्र के कृषि कानून के समर्थन में किसान महापंचायत करने जा रही है. 14 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक जन जागरण अभियान चलाया. जिसमें किसानों केंद्रीय कृषि कानून के बारे में जागरूक किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. 15 दिसंबर को ये पंचायत रायगढ़ में लगेगी. दुर्ग और रायपुर में भी किसानों को जागरूक किया जाएगा. साय ने कांग्रेस पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे में 2 दिन तक मैराथन बैठकें ली थी. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की थी. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है. पुरंदेश्वरी ने आगामी चुनाव को लेकर 1000 दिन की रणनीति भी तय की है. उन्होंने पार्टी में कमियों की बात को मानने से इनकार नहीं किया था. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नए नारे के साथ सड़क पर उतरने की बात कही थी. पुरंदेश्वरी ने कहा था कि प्रभावी लोगों को ही मौका मिलेगा. H

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कोर ग्रुप बैठक शनिवार को हुई. इसमें आगामी रणनीति और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णदेव साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारी में बीजेपी जुट गई है. पिछले दिनों पार्टी की नई प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सहप्रभारी नितिन नवीन प्रदेश दौरे पर थे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. अब पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कोर ग्रुप की बैठक हुई.

बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

जल्द ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर चर्चा हुई. नड्डा जल्द ही तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे. फिलहाल उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है.

पढ़ें- कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी लगाएगी किसान महापंचायत, जेपी नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़

विभिन्न कार्यक्रमों और सत्रों को संबोधित करेंगे

साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा विभिन्न कार्यक्रमों और सत्रों को संबोधित करेंगे. विष्णुदेव साय ने बताया कि जेपी नड्डा मंडलों की बैठक लेंगे. साथ वर्चुअल रैली के जरिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. नड्डा बुद्धिजीवी सम्मेलन को भी संबोधित कर पार्टी की रीति-नीति और केंद्र सरकार की उपब्धियों को बताएंगे.

दौरे को लेकर जिम्मेदारी तय की गई

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है और व्यवस्थाओं को लेकर प्रभार तय कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से पहले प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन 22 से 24 दिसंबर के बीच छत्तीगढ़ दौरे पर आ सकते हैं.

पढ़ें- 'जब सरोज पांडे, रमन सिंह और धरमलाल कौशिक कमर मटका रहे थे, तब क्या वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था'

14 से 16 दिसंबर तक किसान महापंचायत का आयोजन

14 से 16 दिसंबर तक किसान महापंचायत का आयोजन

छत्तीसगढ़ बीजेपी केंद्र के कृषि कानून के समर्थन में किसान महापंचायत करने जा रही है. 14 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर तक जन जागरण अभियान चलाया. जिसमें किसानों केंद्रीय कृषि कानून के बारे में जागरूक किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में किसान महापंचायत का आयोजन होगा. 15 दिसंबर को ये पंचायत रायगढ़ में लगेगी. दुर्ग और रायपुर में भी किसानों को जागरूक किया जाएगा. साय ने कांग्रेस पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे में 2 दिन तक मैराथन बैठकें ली थी. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की थी. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है. पुरंदेश्वरी ने आगामी चुनाव को लेकर 1000 दिन की रणनीति भी तय की है. उन्होंने पार्टी में कमियों की बात को मानने से इनकार नहीं किया था. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ नए नारे के साथ सड़क पर उतरने की बात कही थी. पुरंदेश्वरी ने कहा था कि प्रभावी लोगों को ही मौका मिलेगा. H

Last Updated : Dec 13, 2020, 1:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.