रायपुर: महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को भाजपा के 9 सांसद पदयात्रा करेंगे. यह पदयात्रा 150 किलोमीटर की होगी, जिसे सांसद 31 अक्टूबर तक पूरा करेंगे. इस पदयात्रा की शुरूआत सभी सांसद अपने क्षेत्र से करेंगे.
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने बताया कि, यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि 'यात्रा के जरिए कार्यकताओं से भी संपर्क होगा, जो की आगामी नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा'. उन्होंने कहा कि 'देशभर के भाजपा के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्रों से पदयात्रा करेंगे'.
उन्होंने यह भी कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के सासंदों को पदयात्रा करने को कहा है. मैं केवल 150 किलोमीटर की यात्रा नहीं अनवरत यात्रा करूंगा, ये यात्रा सार्थक होनी चाहिए'. उन्होंने कहा कि, 'इस यात्रा में वन टाइम यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का आव्हान किया जाएगा'.
उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि 'स्वच्छ भारत के निर्माण में सब भागीदारी देने साथ ही स्वराज कायम करने में योगदान दें. इसके लिए वे जगह-जगह ठहर कर लोगों से बात भी करेंगे. इस यात्रा को प्रभावी बनाना ही मूल उद्देश्य होगा'. बता दें कि सांसद सुनील सोनी आनंद समाज लाइब्रेरी से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.