रायुपर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए अपनी ही पार्टी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपराधी बड़े बड़े अपराध को अंजाम देते हैं और आसानी से छूट जाते हैं लेकिन बीजेपी राज में ऐसा नहीं हो सकता.
5 साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने की गलती: भाजपा सासंद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. रायपुर पहुंचने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ की जनता को कोई गलती नहीं करना है. पांच साल पहले यहां की जनता ने एक गलती की, जिसका खामियाजा उन्हें 5 साल झेलना पड़ा.
सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया में आधा भोजपुरी: बाहर के भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ में प्रचार प्रसार करने के कांग्रेस के आरोप पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि भूपेश बघेल दूसरे प्रदेश में प्रचार के लिए क्या नहीं जाते हैं? ये तभी होता है जब वह डरने लगते हैं. सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया में आधा भोजपुरिया है तो मनोज तिवारी क्यों नहीं आएंगे.
कांग्रेस पर हमास को समर्थन करने का आरोप: मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ये बात छुपाना चाहती है कि कांग्रेस हमास के आतंकवादियों को सपोर्ट कर रही है. आतंकवादी आते हैं बच्चों और बेटियों की हत्या करती है. फिर उनसे बलात्कार करते हैं. जो हमास का समर्थन कर रहे हैं उनकी मानसिकता को जानिए. मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर सनातन धर्म को नष्ट करने का आरोप लगाया.
भाजपा शासन राज्य में अपराधियों को मिलती है बड़ी सजा! बीजेपी सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में खुलेआम अपराध होता है लेकिन भाजपा शासक राज्य में यदि कोई गलती से भी अपराध कर ले तो उनकी सात पुश्तें रोयगी कि कहां गलती से अपराध हो गया.
भूपेश बघेल पर तिवारी का हमला: मनोज तिवारी ने महादेव एप मामले पर भी भूपेश बघेल को घेरा. तिवारी ने कहा कि सत्ता में रहकर सट्टा खेलने वाली सरकार नहीं सत्ता में रहकर जनता की सेवा करने वाली सरकार चाहिए.