ETV Bharat / state

कोरोना संकट के मद्देनजर बीजेपी विधायक विधानसभा क्षेत्र में देंगे 25 लाख रुपये की सहायता राशि - D Purandeshwari

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए राज्य बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. सभी विधायक अपने एक महीने का वेतन जिला सरकारी कोष में जमा करेंगे. इसके साथ ही 25 लाख रुपये अपने विधानसभा क्षेत्र में देंगे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना गाइडलाइन और बीजेपी के निर्देश का पालन करते हुए 24 अप्रैल को बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे.

बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक, Important meeting of BJP
बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:51 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए राज्य बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. सभी विधायक अपने एक महीने का वेतन जिला सरकारी कोष में जमा करेंगे. इसके साथ ही 25 लाख रुपये अपने विधानसभा क्षेत्र में देंगे. बैठक में राज्य स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को लेकर बीजेपी बघेल सरकार को घेरने का भी काम करेगी. बीजेपी भूपेश सरकार की असफलता को जनता के बीच ले जाने के लिए 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता करेगी. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर प्रेस नोट जारी करेगी.

24 अप्रैल को अपने घरों के सामने बीजेपी कार्यकर्ता देंगे धरना

कोरोना गाइडलाइन और बीजेपी के निर्देश का पालन करते हुए 24 अप्रैल को बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे. इस धरना के माध्यम से राज्य सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए जगाने का काम करेंगे. बैठक में पार्टी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही है.

LOCKDOWN: लोगों के घरों में सब्जियां खत्म, छोटे किसान भी हो रहे प्रभावित

प्रदेश में हालात चिंताजनक

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हालत चिंताजनक हैं. और इस समय भाजपा को जनता के लिए अधिक से अधिक कार्य करने होंगे. सभी नेता अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और लोगों के सहयोग में दिखाई देने चाहिए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय इस बैठक में मौजूद रहे. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी बैठक में शामिल हुई. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही मुख्य विपक्षी दल होने के नाते छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस विपरीत परिस्थिति में साथ खड़े रहने पर मंथन हुआ.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए राज्य बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है. सभी विधायक अपने एक महीने का वेतन जिला सरकारी कोष में जमा करेंगे. इसके साथ ही 25 लाख रुपये अपने विधानसभा क्षेत्र में देंगे. बैठक में राज्य स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को लेकर बीजेपी बघेल सरकार को घेरने का भी काम करेगी. बीजेपी भूपेश सरकार की असफलता को जनता के बीच ले जाने के लिए 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता करेगी. इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर प्रेस नोट जारी करेगी.

24 अप्रैल को अपने घरों के सामने बीजेपी कार्यकर्ता देंगे धरना

कोरोना गाइडलाइन और बीजेपी के निर्देश का पालन करते हुए 24 अप्रैल को बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठेंगे. इस धरना के माध्यम से राज्य सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए जगाने का काम करेंगे. बैठक में पार्टी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होने की बात कही है.

LOCKDOWN: लोगों के घरों में सब्जियां खत्म, छोटे किसान भी हो रहे प्रभावित

प्रदेश में हालात चिंताजनक

भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हालत चिंताजनक हैं. और इस समय भाजपा को जनता के लिए अधिक से अधिक कार्य करने होंगे. सभी नेता अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें और लोगों के सहयोग में दिखाई देने चाहिए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय इस बैठक में मौजूद रहे. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी बैठक में शामिल हुई. इस मीटिंग में छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही मुख्य विपक्षी दल होने के नाते छत्तीसगढ़ की जनता के साथ इस विपरीत परिस्थिति में साथ खड़े रहने पर मंथन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.