रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर (Om Mathur new state in charge of Chhattisgarh) ने भाजपा के कोर कमेटी प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और जिला अध्यक्ष के साथ मीटिंग की. इस बैठक में बीजेपी ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh assembly election 2023) से पहले बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई है. ओम माथुर ने सभी स्थानीय मुद्दों पर फोकस होने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी लोगों को तैयार होने की नसीहत दी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: क्या माथुर मंत्र से बीजेपी की सत्ता में होगी वापसी !
प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी: बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू (BJP State President Arun Sahu) ने बताया "प्रधानमंत्री आवास के विषय पर भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा आंदोलन चलाने वाली है. बैठक में उस विषय पर बातचीत हुई है. भानूप्रतापपुर विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से हम जनता के बीच जाएंगे और कांग्रेस के षड्यंत्र का पर्दाफाश करेंगे. पूरी ताकत से हम भानूप्रतापपुर का चुनाव लड़ेंगे. आने वाले समय में संगठन मतदान केंद्र स्थल तक मजबूती से काम करें. स्थानीय मुद्दों को लेकर लगता कार्यक्रम करेगा और आंदोलन करेगा. इन सारे विषयों को लेकर मंगलवार को बैठक संपन्न हुई."
विधायक दल की बैठक संपन्न: मंगलवार प्रदेश कार्यालय में ही संगठन की बैठक के अलावा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बैठक में डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल समेत विधायक शामिल रहे. बैठक समाप्त होने के बाद रमन सिंह ने बताया कि "1 और 2 दिसंबर को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इसी संबंध में विधायकों की भी चर्चा हुई है."