रायपुर: बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक ही भाजपा नेता रामविचार नेताम को जगह मिली है.
![bjp List of star campaigners for Jharkhand assembly elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5085701_bjp2.jpg)
इस लिस्ट से एक बार फिर पूर्व सीएम रमन सिंह का नाम गायब है, जो राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ से सभी दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए केवल राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को तवज्जो दी है. इससे आदिवासी क्षेत्र के सांसद नेताम छत्तीसगढ़ के बड़े चेहरे के रूप में सामने आए हैं.
पढ़ें :AICC की बैठक में धान खरीदी के मुद्दे पर चर्चा जारी
कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और दो विधानसभा उपचुनाव में मिली पराजय ने रमन सिंह समेत दूसरे नेताओं की लोकप्रियता को कम किया है.
इस लिस्ट में कुल 40 भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं, जो बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज में प्रचार-प्रसार करेंगे.