ETV Bharat / state

ऋचा जोगी पर FIR मामले में नारायण चंदेल का बयान, राजनीतिक द्वेष से नहीं होनी चाहिए FIR

मुंगेली में अमित जोगी की पत्नी और जेसीसीजे नेता ऋचा जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले में FIR दर्ज कराई गई है.इस FIR के बाद ऋचा जोगी ने इसे सरकार की साजिश करार दिया था. वहीं अब बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान सामने आया है. Bjp leader Narayan Chandel statement on FIR against Richa Jogi

ऋचा जोगी पर FIR मामले में नारायण चंदेल का बयान
ऋचा जोगी पर FIR मामले में नारायण चंदेल का बयान
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 7:17 PM IST

रायपुर: ऋचा जोगी के फर्जी जाति वाले मामले पर एफआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान आया है. चंदेल ने कहा है कि ''फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले का फैसला न्यायालय करता है. राजनीतिक द्वेष से किसी नेता के ऊपर न्यायालय में फैसला आए बिना एफआईआर नहीं करना चाहिए. सरकार को दमनकारी नीति नहीं अपनानी चाहिए. छत्तीसगढ़ में कोई आपातकाल लागू नहीं. यह संवैधानिक मामला है.''Bjp leader Narayan Chandel statement on FIR against Richa Jogi

ऋचा जोगी पर FIR मामले में नारायण चंदेल का बयान

NPS मामले में सरकार पर आरोप : एनपीएस की राशि को लेकर सीएम द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा,'' इसकी जानकारी एकत्र करते हैं कि क्या मामला है. राज्य सरकार ने नियमितिकरण की बात की थी, लोगों को पेंशन और महंगाई भत्ता नहीं मिल पा रहा है, उस पर भी सीएम को बात करनी चाहिए. हर बात पर केंद्र को निशाने पर लेकर आरोप नहीं मढ़ना चाहिए. वे सत्ता पक्ष में रहकर विपक्ष जैसी बातें क्यों करते हैं.''

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का दावा : भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जीत का दावा किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा. ''आरक्षण की वजह से भानुप्रतापुर सीट जीतना कांग्रेस के लिए चुनौती है. आदिवासी कांग्रेस की सरकार से आक्रोशित हैं. आदिवासी इनसे बदला लेना चाहते हैं. कांग्रेस की सभा से ज्यादा भीड़ बीजेपी की सभा में नजर आई. भानुप्रतापुर का उपचुनाव निश्चित रूप से बीजेपी ही जीतेगी.''

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची

नए जिले को लेकर नारायण चंदेल ने कहा,'' नए जिले के निर्माण को लेकर कुछ नहीं कहना. नए जिले को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही, डीएमएफ फंड का जितना बंदरबांट छत्तीसगढ़ में हो रहा उतना शायद देश में कहीं नहीं हो रहा.''

रायपुर: ऋचा जोगी के फर्जी जाति वाले मामले पर एफआईआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान आया है. चंदेल ने कहा है कि ''फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले का फैसला न्यायालय करता है. राजनीतिक द्वेष से किसी नेता के ऊपर न्यायालय में फैसला आए बिना एफआईआर नहीं करना चाहिए. सरकार को दमनकारी नीति नहीं अपनानी चाहिए. छत्तीसगढ़ में कोई आपातकाल लागू नहीं. यह संवैधानिक मामला है.''Bjp leader Narayan Chandel statement on FIR against Richa Jogi

ऋचा जोगी पर FIR मामले में नारायण चंदेल का बयान

NPS मामले में सरकार पर आरोप : एनपीएस की राशि को लेकर सीएम द्वारा दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा,'' इसकी जानकारी एकत्र करते हैं कि क्या मामला है. राज्य सरकार ने नियमितिकरण की बात की थी, लोगों को पेंशन और महंगाई भत्ता नहीं मिल पा रहा है, उस पर भी सीएम को बात करनी चाहिए. हर बात पर केंद्र को निशाने पर लेकर आरोप नहीं मढ़ना चाहिए. वे सत्ता पक्ष में रहकर विपक्ष जैसी बातें क्यों करते हैं.''

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का दावा : भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जीत का दावा किया. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा. ''आरक्षण की वजह से भानुप्रतापुर सीट जीतना कांग्रेस के लिए चुनौती है. आदिवासी कांग्रेस की सरकार से आक्रोशित हैं. आदिवासी इनसे बदला लेना चाहते हैं. कांग्रेस की सभा से ज्यादा भीड़ बीजेपी की सभा में नजर आई. भानुप्रतापुर का उपचुनाव निश्चित रूप से बीजेपी ही जीतेगी.''

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की सूची

नए जिले को लेकर नारायण चंदेल ने कहा,'' नए जिले के निर्माण को लेकर कुछ नहीं कहना. नए जिले को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही, डीएमएफ फंड का जितना बंदरबांट छत्तीसगढ़ में हो रहा उतना शायद देश में कहीं नहीं हो रहा.''

Last Updated : Nov 18, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.