रायपुर: टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान जारी है. प्रदेशभर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पदाधिकारीयों पर एफआईआर किए जाने के विरोध में भाजपा विरोध कर रही है. इसके खिलाफ प्रदेश में बीजेपी नेता अपने-अपने घरों में धरना दे रहे हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह के निवास पर रमन सिंह और बीजेपी नेता राजेश मूणत धरने पर बैठे हैं. बीजेपी के रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शंकर नगर निवास पर धरना दे रहे हैं. उनके साथ कई बीजेपी नेता भी बैठे हुए हैं.
बीजेपी ने कांग्रेस के षड़यंत्र को उजागर किया
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी गुप्त दस्तावेजों के आधार पर पूरे देश को भड़काने की कोशिश कर रही है. पूरे देश को गुमराह करने की कोशिश कांग्रेस पार्टी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के षड्यंत्र को उजागर किया है. भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता कार्यकर्ताओं ने इसको उजागर किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बीजेपी के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. अगर सरकार में ताकत है तो सबको गिरफ्तार करें. हम सब गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. हम सबने उसको रिट्वीट किया है.
जानिए रमन सिंह का वो ट्वीट जिसके बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में छाया 'टूलकिट'
बुधवार को पूर्व सीएम रमन सिंह पर दर्ज की गई थी FIR
प्रदेश में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह के खिलाफ टूलकिट मामले में बुधवार रात को रायपुर के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर फेक न्यूज साझा कर देश में सांप्रदायिकता और हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है.
रायपुर में रमन सिंह के खिलाफ FIR
रमन सिंह के ट्वीट के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जाली दस्तावेजों की मदद से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया और रायपुर के सिविल लाइंस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.