रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर (Shankar Nagar of Raipur) स्थित दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल (South MLA Brijmohan Agarwal)के निवास पर उन्होंने प्रेस वार्ता (Press conference) बुलाई. इस दौरान उन्होंने बघेल सरकार पर खूब निशाना साधा (Targeted the government). साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को नक्सलवाद कानून व्यवस्था (Naxalism law and order) जैसे तमाम मुद्दे को लेकर घेरा.
मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि समाप्त हो नक्सलवाद
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर नक्सलियों के समर्थन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी नक्सलवाद समाप्त करने की बैठक में नहीं जाते. जहां चर्चा होती है उस चर्चा से भाग जाते हैं. नक्सलियों ने जिस आंदोलन का समर्थन किया है, वो उसी का वह समर्थन कर रहे हैं. वहीं, किसान आंदोलन कुछ लोगों की जिद्द का परिणाम है. आम किसान को उससे कोई लेना देना नहीं है. जिन लोगों के स्वार्थों के रूप में व्रजघात हो रहा है. खाली ऐसे लोग इस आंदोलन से जुड़े हैं, इसलिए देश के बहुत सीमित हिस्से में ये आंदोलन चल रहा है. बाकी देश में इसका कोई असर नहीं है.
राज्य में बच्चियां असुरक्षित
वहीं, दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसी भी काम में गंभीर नहीं है. चाहे वो कानून व्यवस्था का मामला हो, या कुछ और दिव्यांगों के संरक्षण गृह में और दिव्यांग बच्ची के साथ में बलात्कार हो रहा है. सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही. इसके अलावा चैन स्नैचिंग होती है सरकार चुप रहती है. वहीं, शंकर नगर में लड़कियों के छेड़ने के मामले में आम आदमी वीडियो डालता है. वहीं, चाकूबाजी की घटना तो आम हो गई हैं. यानी कि कुल मिलाकर कांग्रेस के राज में कानून अव्यवस्थित है.
कांग्रेस सरकार में नहीं हो रहा डेवलपमेंट का काम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, खरीदी केंद्रों में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का धान सड़ गया है और बर्बाद हो गया है. इसके लिए सरकार को अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए. सरकार को तनख्वाह देने के लिए लोन लेना पड़ रहा है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यजनक स्थिति सरकार के लिए नहीं हो सकती है.
कल मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रायपुर शहर में कल मुख्यमंत्री ऑफिस का घेराव करेगी. इसके लिए प्रदर्शन की रूप रेखा बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में अफीम, गांजा की खेती शुरू हो गई है. नशे का कारोबार फल फूल रहा है. जो चिंता का विषय है.