ETV Bharat / state

आपदा से निपटने रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल, जवानों को तैयार रहने के निर्देश

रेलवे आपदा की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ कटक और रेलवे ने आज बीएमवाई चरोदा में मॉक ड्रिल किया.

Railway Mock drill with NDRF
रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 5:54 PM IST

दुर्ग : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कटक के साथ मिलकर आज बीएमवाई चरोदा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान रेल आपदा के दौरान निर्मित होने वाले कई तरह के हालातों से निपटने के लिए जवानों ने बचाव का पूर्वाभ्यास किया.

रेलवे और एनडीआरएफ का संयुक्त मॉक ड्रिल : रेलवे और एनडीआरएफ के इस संयुक्त मॉक ड्रिल के दौरान टीम ने ट्रेन में बम की सूचना, आगजनी और अन्य तरह के आपदा में फंसे हुए यात्रियों को बचाने का अभ्यास किया. इस दौरान एनडीआरएफ कटक के डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी और रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने वाले जवानों की हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही सभी तरह के आपदा की स्थिति के लिए जवानों को हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए.

रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल (ETV Bharat)

इस तरह के अभ्यास से रेल आपदाओं से निपटने के लिए जवानों को तैयार किया जाता है. ताकि जवान हर तरह की चुनौतियों का सामना बखूबी कर सके. : कन्हैया योगी, डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ कटक

बेहतर सुरक्षा देने के लिए किया मॉक ड्रिल : मीडिया से चर्चा के दौरान रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल ने बताया कि रेल हादसों के दौरान आपसी सामंजस्य बेहद जरूरी होता है. इसलिए आपसी सामंजस्य के साथ बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान रायपुर रेल मंडल और एनडीआरएफ कटक के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

बालोद से धान खरीदी की शुरुआत, 27 लाख से ज्यादा किसानों का धान खरीदेगी सरकार
जनजातीय गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो

दुर्ग : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कटक के साथ मिलकर आज बीएमवाई चरोदा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान रेल आपदा के दौरान निर्मित होने वाले कई तरह के हालातों से निपटने के लिए जवानों ने बचाव का पूर्वाभ्यास किया.

रेलवे और एनडीआरएफ का संयुक्त मॉक ड्रिल : रेलवे और एनडीआरएफ के इस संयुक्त मॉक ड्रिल के दौरान टीम ने ट्रेन में बम की सूचना, आगजनी और अन्य तरह के आपदा में फंसे हुए यात्रियों को बचाने का अभ्यास किया. इस दौरान एनडीआरएफ कटक के डिप्टी कमांडेंट कन्हैया योगी और रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल मौजूद रहे. उन्होंने मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने वाले जवानों की हौसला अफजाई किया. इसके साथ ही सभी तरह के आपदा की स्थिति के लिए जवानों को हर तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए.

रेलवे और एनडीआरएफ की मॉक ड्रिल (ETV Bharat)

इस तरह के अभ्यास से रेल आपदाओं से निपटने के लिए जवानों को तैयार किया जाता है. ताकि जवान हर तरह की चुनौतियों का सामना बखूबी कर सके. : कन्हैया योगी, डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ कटक

बेहतर सुरक्षा देने के लिए किया मॉक ड्रिल : मीडिया से चर्चा के दौरान रायपुर रेल मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल ने बताया कि रेल हादसों के दौरान आपसी सामंजस्य बेहद जरूरी होता है. इसलिए आपसी सामंजस्य के साथ बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल किया गया है. इस दौरान रायपुर रेल मंडल और एनडीआरएफ कटक के कई आला अधिकारी मौजूद रहे.

बालोद से धान खरीदी की शुरुआत, 27 लाख से ज्यादा किसानों का धान खरीदेगी सरकार
जनजातीय गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो
Last Updated : Nov 14, 2024, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.